विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2018

दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक में हिस्सा लेंगे उत्तर कोरियाई खिलाड़ी : किम जोंग

शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का आयोजन प्योंगचांग में होगा.

दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक में हिस्सा लेंगे उत्तर कोरियाई खिलाड़ी : किम जोंग
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (फाइल फोटो).
सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि उनका देश इस साल होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के लिए अपने एथलीटों को दक्षिण कोरिया भेजेगा. शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का आयोजन प्योंगचांग में होगा.

नववर्ष पर उत्तरी कोरिया के निवासियों को संबोधित करते हुए किम ने कहा, 'शीतकालीन खेलों का आयोजन दक्षिण कोरिया में एक अच्छा अवसर है. हम आशा करते हैं कि यह सफल रहेंगे. हम भी इस ओर एक कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं, जिसमें हम अपने एथलीटों के दल को इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए भेजेंगे.'

यह भी पढ़ें : नए साल के संदेश में किम जोंग की धमकी, मेरी पहुंच में है परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन

इन खेलों में एथलीटों को भेजने के लिए किम ने सियोल से प्योंगयांग की चर्चा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'इस साल उत्तरी कोरिया अपनी 70वीं वर्षगांठ बनाएगा और दक्षिण कोरिया शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का आयोजन कर रहा है. ऐसे में कोरिया के दोनों हिस्सों के लिए यह साल खास है.'

VIDEO : दस बातें : किम जोंग-उन


इन शीतकालीन खेलों का आयोजन 9 से 25 फरवरी तक प्योंगचांग में होगा. इसके अलावा, इसी स्थान पर पर 9 से 18 मार्च तक पैरालिंपिक शीतकालीन खेलों का आयोजन होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: