विज्ञापन
This Article is From May 01, 2011

विलियम-केट सप्ताहांत मनाने के लिए गुप्त स्थान पर गए

लंदन: ब्रिटेन में हाल ही में परिणय सूत्र में बंधे प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन बकिंघम पैलेस से कहीं घूमने तो गए, लेकिन यह उनका संभावित हनीमून नहीं था। प्रेस एसोसिएशन की खबर के मुताबिक शादी के बाद यह दंपती ब्रिटेन के किसी गुप्त स्थान पर चला गया है। विलियम और केट दंपती जब महल से बाहर निकले, उस वक्त उन्होंने अनौपचारिक परिधान पहन रखे थे। एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले दोनों लोग हेलीकॉप्टर तक गए, जो उन्हें सप्ताहांत के लिए किसी गुप्त स्थान पर ले गया। माना जा रहा है कि यह दोनों लोग शादी के बाद की पारंपरिक छुट्टियों पर दो हफ्ते के लिए जाएंगे। प्रिंस और उनकी दुल्हन ने शुक्रवार की रात को अपने 300 करीबी परिजनों तथा दोस्तों के साथ बकिंघम पैलेस में पार्टी मनाई। दंपति की निजी फोटोग्राफर और उनकी तस्वीरें खींचने वाली मिली पिलकिंगटन ने बताया कि दोनों लोग काफी खुश नजर आ रहे थे और पार्टी का माहौल बिल्कुल ही असाधारण था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रिंस विलियम, केट मिडिलटन, छुट्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com