विज्ञापन
This Article is From May 31, 2011

खर्च में कटौती की नई परंपरा शुरू करेंगे विलियम-केट

लंदन: राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने खबरों के मुताबिक अपनी शाही यात्राओं के खर्च में कटौती करने का फैसला किया है और अमेरिका तथा कनाडा की उनकी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा बजट यात्रा होगी। डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार विलियम और केट 30 जून से 10 जुलाई के बीच कनाडा और अमेरिका के नौ शहरों के 11 दिवसीय दौरे पर जाएंगे। वे इन यात्राओं में ब्रिटेन शाही परिवार में खर्च में कटौती की नई परंपरा शुरू करेंगे। इससे पहले वर्ष 2009 में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला की कनाडा यात्रा की 14.6 लाख पाउंड लागत कनाडाई करदाताओं पर डालने और पिछले साल ब्रिटेन की महारानी के दौरे के लिए 20.7 लाख पाउंड के बिल को लेकर विवाद रहा है। विलियम (28) और केट (29) शाही कनाडाई वायु सेना के विमान से कनाडा और इसके आसपास की यात्रा पर जाएंगे, जिसका खर्च कनाडाई करदाता उठाएंगे क्योंकि वे राष्ट्रमंडल के सदस्य हैं। अखबार के अनुसार अमेरिकी दौरे का खर्च ब्रिटिश करदाताओं के धन से उठाया जाएगा। विदेश कार्यालय ने उन्हें कैलीफोर्निया जाने को कहा है, वहीं वे तीन दिन लॉस एंजिलिस में ठहरेंगे। वे कनाडा के विमान से लॉस एंजिलिस जाएंगे, लेकिन निजी चार्टर जेट के बजाय सामान्य एयरलाइन से वापसी करेंगे, जबकि शाही परिवार के सदस्य चार्टर विमान से यात्रा को तरजीह देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रिंस विलियम, केट मिडलटन, ब्रिटिश शाही दंपति, खर्च, कटौती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com