विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2024

क्‍या अपने हुए पराए...! राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले बाइडेन ने क्‍यों कहा- ईश्‍वर की मुझे कर सकते हैं दौड़ से बाहर

राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत अटलांटा में 27 जून को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बहस में खराब प्रदर्शन के बाद बाइडन की लोकप्रियता की ‘रेटिंग’ गिर गई है.

क्‍या अपने हुए पराए...! राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले बाइडेन ने क्‍यों कहा- ईश्‍वर की मुझे कर सकते हैं दौड़ से बाहर
बाइडन ने ट्रंप पर ‘आदतन झूठा’ होने का लगाया आरोप
वाशिंगटन:

क्‍या अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के अपनी पार्टी के लोग ही उनके खिलाफ हो गए हैं? क्‍या जो बाइडेन की दावेदारी डोनाल्‍ड ट्रंप के सामने हल्‍की पड़ रही है? आखिरी पिछली बहस के दौरान बाइडेन को क्‍या हो गया था? इन सभी सवालों का जवाब राष्‍ट्रपति बाइडेन ने हाल ही में खुलकर दिया. राष्‍ट्रपति बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत हुई पहली बहस में अपने खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए शुक्रवार को कहा कि वह बहस से पहले ‘थके हुए और बीमार' थे. अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने साथ ही कहा कि केवल ‘सर्वशक्तिमान भगवान' ही उन्हें पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर कर सकते हैं.

बाइडन की लोकप्रियता की ‘रेटिंग' गिरी

अमेरिका में बाइडेन के खिलाफ उनकी पार्टी में ही कुछ उनके खिलाफ सुर सुनाई देर रहे हैं. हालांकि, बाइडन (81) ने एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत अटलांटा में 27 जून को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बहस में खराब प्रदर्शन के बाद बाइडन की लोकप्रियता की ‘रेटिंग' गिर गई है जिसके बाद उन्हीं की पार्टी के कुछ नेताओं ने उनसे राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर होने का आग्रह किया था.

बाइडन ने ट्रंप पर ‘आदतन झूठा' होने का लगाया आरोप 

दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का लक्ष्य लिए चुनावी मैदान में उतरे बाइडन ने ट्रंप पर ‘आदतन झूठा' होने का आरोप लगाया. बाइडन ने 'एबीसी न्यूज' से इंटरव्‍यू के दौरान राष्ट्रपति पद के चुनाव के तहत अपनी पहली बहस में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कहा, "यह एक बुरा प्रकरण था. किसी गंभीर स्थिति का कोई संकेत नहीं था. मैं थक गया था. मैंने तैयारी के दौरान अपने मन की नहीं सुनी और यह केवल एक बुरी रात थी."

मैं बीमार था... डॉक्‍टर मेरे साथ थे

यह बहस के बाद किसी टेलीविजन चैनल के साथ उनका पहला इंटरव्‍यू था. उन्होंने कहा, ''मैं बीमार था. डॉक्‍टर मेरे साथ थे. मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मेरी कोविड-19 संबंधी जांच की है. वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि मेरे बीमार होने का कारण क्या है. उन्होंने मेरी कोविड जांच की, लेकिन मुझे संक्रमण नहीं हुआ था. मुझे बस सर्दी लग रही थी." बाइडन ने कहा कि बहस में उनके खराब प्रदर्शन में किसी और की नहीं ‘बल्कि मेरी गलती थी.'

बाइडन ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के किसी भी प्रमुख नेता ने उनसे चुनाव से हटने के लिए नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से तभी हटेंगे जब 'सर्वशक्तिमान भगवान' उनसे ऐसा करने के लिए कहेंगे.

ये भी पढ़ें:- डिमेंशिया से जूझ रहे बाइडेन? ट्रंप के साथ बहस में आ रही थी नींद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com