विज्ञापन
Story ProgressBack

राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद अमेरिका क्यों नहीं कर पा रहा ईरान की मदद, दिया यह कारण

रईसी अज़रबैजान की यात्रा के बाद ईरान लौट रहे थे जब रविवार दोपहर उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यहा दुर्घटना रविवार को उस वक्त हुई थी जब रईसी दोपहर को तबरेज़ शहर जा रहे थे. 

राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद अमेरिका क्यों नहीं कर पा रहा ईरान की मदद, दिया यह कारण
अमेरिका ने लॉजिस्टिक कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वो ईरान की सहायता नहीं कर पाएगा.
वॉशिंगटन:

अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वो ईरान की सरकार को लॉजिस्टिक कारणों के चलते किसी तरह की मदद नहीं दे सकता है. अमेरिका का यह बयान रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद सामने आया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक ब्रीफिंग में कहा, "ईरानी सरकार ने हमसे सहायता मांगी थी. हमने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि हम सहायता की पेशकश करेंगे, जैसा कि हम इस तरह की स्थिति में किसी विदेशी सरकार के अनुरोध के जवाब में करेंगे."

मैथ्यू मिलर ने आगे कहा, "मैं ज्यादा डीटेल में नहीं जाऊंगा लेकिन ईरानी सरकार ने हमसे सहायता मांगी थी. हमने कहा कि हम उनकी मदद करना चाहते हैं. हम इस तरह की परिस्थिति में किसी भी विदेशी देश की मदद करने के लिए तत्पर हैं लेकिन लॉजिस्टिक कारणों के चलते हम उनकी किसी तरह की सहायता नहीं कर पाएंगे."

बता दें कि हेलिकॉप्टर, जिसमें अन्य अधिकारी भी थे, रविवार को 'हार्ड लैंडिंग' करने के बाद उत्तर-पश्चिमी ईरान के पहाड़ों में गायब हो गया था. जिस हेलीकॉप्टर से वो यात्रा कर रहे थे वो खराब मौसम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और करीब 16 घंटे बाद सोमवार सुबह उनकी मौत की पुष्टि हुई थी. सरकारी मीडिया प्रेस टीवी ने सोमवार को बताया कि रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार रईसी, होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की मौत हो गई है.

रईसी अज़रबैजान की यात्रा के बाद ईरान लौट रहे थे जब रविवार दोपहर उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यहा दुर्घटना रविवार को उस वक्त हुई थी जब रईसी दोपहर को तबरेज़ शहर जा रहे थे. 

ईरान पहली बार इस तरह के हालात से गुज़र रहा है. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, देश ने राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो जाने जासी घटना पहले कभी नहीं देखी गई है. आईआरएनए की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत की रिपोर्ट के बाद, सरकारी कैबिनेट ने एक तत्काल बैठक बुलाई गई. 

यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद अमेरिका क्यों नहीं कर पा रहा ईरान की मदद, दिया यह कारण
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Next Article
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;