बेल्जियम के एक चिड़ियाघर में एक दुर्लभ दक्षिणी सफेद गैंडे (Rare Southern White Rhino) ने जन्म लिया है. यह जानकारी सोमवार को चिड़ियाघर ने खुद जारी की है. बता दें कि इस लुप्त होती प्रजाति को बचाने के भरसक प्रयास किये जा जा रहे हैं. बेल्जियम के पैरी डैज़ा चिड़ियाघर ने बयान जारी कर कहा है, "सोमवार सुबह एक नर गैंडे ने जन्म लिया है. मदीबा ( मादा ) और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं."
Lundi passé (25nov), un bébé rhinocéros blanc du Sud est né à Pairi Daiza ! Cet adorable petit mâle et sa maman se portent bien. Voici les premières images ! pic.twitter.com/6kHj5rubmn
— Pairi Daiza (@pairidaiza) December 2, 2019
बता दें कि लगभग 18 हजार दक्षिणी सफेद गैंडे जंगलों में हैं पर शिकारियों के चलते ये प्रजाति लुप्त होने की स्थिति में है. हर आठ घंटे में एक गैंडे का शिकर कर दिया जाता है. गौरतलब है कि गैंडे की एक और प्रजाति जो कि ज़मीन पर पाया जाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जानवर है, उत्तरी सफेद गैंडा, ज्यादा खतरे की स्थिति में है क्योंकि इस प्रजाति के दो गैंडे ही बचे हुए हैं. दरअसल जो दो उत्तरी सफेद गैंडे बचे हैं वे दोनों ही मादा हैं. इसलिए वक्त रहते इनके जीन्स को संरक्षित किए जाने या कृत्रिम ब्रीडिंग प्रोग्राम शुरू कर लिए जाने की जरूरत है.
गौरतलब है कि इस साल जुलाई में सैन डिएगो में एक दक्षिणी सफेद गैंडे ने कृत्रिम इनसेमिनेशन के जरिए जन्म लिया था. चिड़ियघर ने इस तकनीक को पूरी तरह से कारगर बताया है. बता दें कि बेल्जियम चिड़ियाघर में एक और मादा एली जैश्टेशन की प्रक्रिया से गुजर रही है. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक वो बच्चे को जन्म दे देगी. चिड़ियाघर ने बताया ये दोनों नेचुरल प्रेग्नेंसी रही हैं. एली का पहले से एक बच्चा है जिसका नान सेथेंबा है जिसका जन्म 2016 में हुआ था और उसे यूरोप के कैप्टिव ब्रीडिंग कार्यक्रम के तहत स्पेनिश शहर मालागा के चिड़ियाघर भेज दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं