व्हाइट हाउस में पिछले दिनों एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा घुसपैठ के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। वाशिंगटन इस घटना से सकते में है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति बाड़ लांघकर व्हाइट हाउस परिसर में घुस आया था, हालांकि नॉर्थ पोर्टिको क्षेत्र में प्रवेश करने के पहले ही उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था।
इससे पहले भी सुरक्षा गार्डस ने कई बार व्हाइट हाउस के चारों तरफ खड़ी सुरक्षा दीवार के आस पास संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों गिरफ्तार किया है, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाड़ लांघकर परिसर में घुस आने की यह पहली घटना है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि सीक्रेट सर्विस की निदेशक जूलिया पियरसन ने पिछले सप्ताह घटी घटना के लिए व्यापक समीक्षा शुरू की है।
प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा से घटना के बारे में चर्चा की है। ओबामा घुसपैठ के घटना के दौरान व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे। वह अपने परिवार के साथ सप्ताहांत की छुट्टियां मनाने कैंप डेविड गए हुए थे।
प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्रपति का परिवार व्हाइट हाउस में रहता है, तो जाहिर है वह शुक्रवार रात घटी घटना से चिंचित होंगे। लेकिन ओबामा ने कहा कि उन्हें सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स पर पूरा भरोसा है।
व्हाइट हाउस में बीते शुक्रवार घुसपैठ करते हुए पकड़े गए व्यक्ति की पहचान उमर गोंजालेज (42) के रूप में की गई है। उसके परिवार का कहना है कि वह इराक युद्ध के बाद से सदमे में है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं