विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

हिलेरी क्लिंटन के ईमेल विवाद से जुड़े एफबीआई के फैसले पर गौर करने से व्हाइट हाउस ने किया इनकार

हिलेरी क्लिंटन के ईमेल विवाद से जुड़े एफबीआई के फैसले पर गौर करने से व्हाइट हाउस ने किया इनकार
हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के कथित ईमेल कांड की जांच दोबारा खोलने के एफबीआई के फैसले पर गौर करने से इनकार कर दिया है. इस कदम ने राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले एक बवाल खड़ा कर दिया है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने रोजाना के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे में पूरा भरोसा है. कोमे के बारे में ओबामा का मानना है कि वह चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. प्रवक्ता ने फैसले का बचाव करने या आलोचना करने से इनकार कर दिया.

अर्नेस्ट ने कहा, ''निदेशक कोमे ने इस जांच के बारे में लोगों को जो बताने का फैसला किया है उसका ना तो मैं बचाव करूंगा ना ही आलोचना.'' वह कोमे द्वारा कांग्रेस नेताओं को पिछले हफ्ते लिखे गए एक पत्र के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे. इसमें कहा गया था कि वह हिलेरी के खिलाफ मामले को फिर से खोल रहे हैं.

इस पत्र ने आठ नवंबर के आम चुनाव से पहले बवाल खड़ा कर दिया है. हिलेरी का प्रचार अभियान चुनाव से कुछ ही दिन पहले कोमे के इरादे पर सवाल खड़े कर रहा और इसने एफबीआई से और अधिक सूचना मांगी है.

एफबीआई न्याय विभाग के नियंत्रण में आता है. अर्नेस्ट ने कहा, ''अच्छी खबर यह है कि राष्ट्रपति मानते हैं कि निदेशक कोमे सत्यनिष्ठ व्यक्ति हैं, वह सिद्धांतवादी हैं और वह एक अच्छी छवि वाले हैं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हाइट हाउस, हिलेरी क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन का ईमेल विवाद, एफबीआई, बराक ओबामा, एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे, White House, Hillary Clinton, Hillary Clinton Email Controversy, FBI, Barack Obama, FBI Director James Comey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com