विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

...जब बिल क्लिंटन को चिल्ला-चिल्लाकर बुलाते हुए दिखे बराक ओबामा

...जब बिल क्लिंटन को चिल्ला-चिल्लाकर बुलाते हुए दिखे बराक ओबामा
बराक ओबामा.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का वीडियो वायरल हुआ
  • इजरायल के दिवंगत राष्ट्रपति शिमोन पेरेज की अंत्येष्टि में शामिल होकर लौटे
  • बिल क्लिंटन के इंतजार में हुए अधीर और जोर-जोर से बुलाते रहे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह विमान में बिल क्लिंटन का इंतजार करते हुए उन्हें आवाजें दे रहे हैं.

ओबामा और बिल इजरायल के दिवंगत राष्ट्रपति शिमोन पेरेज की अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे. वहां से लौटने के बाद वापस ओबामा विमान में पहले सवार हो गए और वहां बिल के आने का इंतजार करने लगे. ओबामा ने चिल्लाते हुए उन्हें जल्दी आने को कहा. 'टाइम मैगजीन' के मुताबिक, ओबामा और बिल दोनों शुक्रवार को इजरायल के तेल अवीव में पेरेज की अंत्येष्टि में शामिल हुए और एक साथ ही अमेरिका के लिए रवाना हुए.

'स्काई न्यूज' के वीडियो में ओबामा को विमान के अंदर डॉरवे में इंतजार करते देखा जा सकता है. इसके बाद ओबामा विमान से बाहर आए और बिल को आवाज लगाई. ओबामा ने विमान से बाहर निकलकर हाथ हिलाते हुए कहा, "बिल" और उन्हें आने का इशारा किया. ओबामा ने कहा, "आओ चले, मैं तुम्हें लेकर चलता हूं." बिल इसके बावजूद भी नहीं आए. 'सीबीएस न्यूज' के मुताबिक, इसके बाद ओबामा एक बार फिर चिल्लाए. ओबामा ने एक बार फिर कहा, "बिल, आओ चलें, मुझे जाना है." इसके बाद आखिरकार, बिल विमान में सवार हुए और ओबामा से गर्मजोशी से हाथ मिलाकर अभिवादन किया और उनकी पीठ थपथपाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, वीडियो वायरल, बिल क्लिंटन, America, President Barack Obama, Bill Clinton, Video Viral
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com