वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार रात अपने चुनाव अभियान के अंतिम भाषण का समापन किया तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए। भीड़ ने इसे गौर किया, क्योंकि मौजूदा राष्ट्रपति ने आयोवा राज्य में भारी भीड़ के सामने ही आंखों से आंसू पोछे।
समाचार पत्र डेली मेल की रपट के अनुसार, डेस मोइनेस में आयोजित इस रैली के जोश में ओबामा इस कदर बह गए कि जब उन्होंने मतदाताओं से अंतिम अपील की तो ऐसा लगा जैसे, आमतौर पर सख्त दिखने वाले ओबामा की बाई आंख से आंसू झर रहे हैं।
ओबामा ने 20,000 लोगों की भीड़ के समक्ष कहा, "मैं आपसे वोट मांगने एक बार फिर आयोवा आया हूं। यह वह स्थान है, जहां से बदलाव की मेरी मुहिम शुरू हुई थी।"
ओबामा ने कहा, "आपने इस अभियान को सम्भाला और आपने खुद से बदलाव किया। जब आलोचकों ने कहा कि आप बदलाव नहीं कर सकते, उस समय आपने कहा, "जी हां, हम कर सकते हैं।"
ओबामा के साथ मंच पर उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं, जिन्होंने अपने पति को गले लगा लिया और दोनों खुशी-खुशी एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले मंच से चले गए। आयोवा में देर रात हुई यह रैली ओबामा के चुनाव अभियान का अंतिम पड़ाव थी।
समाचार पत्र डेली मेल की रपट के अनुसार, डेस मोइनेस में आयोजित इस रैली के जोश में ओबामा इस कदर बह गए कि जब उन्होंने मतदाताओं से अंतिम अपील की तो ऐसा लगा जैसे, आमतौर पर सख्त दिखने वाले ओबामा की बाई आंख से आंसू झर रहे हैं।
ओबामा ने 20,000 लोगों की भीड़ के समक्ष कहा, "मैं आपसे वोट मांगने एक बार फिर आयोवा आया हूं। यह वह स्थान है, जहां से बदलाव की मेरी मुहिम शुरू हुई थी।"
ओबामा ने कहा, "आपने इस अभियान को सम्भाला और आपने खुद से बदलाव किया। जब आलोचकों ने कहा कि आप बदलाव नहीं कर सकते, उस समय आपने कहा, "जी हां, हम कर सकते हैं।"
ओबामा के साथ मंच पर उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं, जिन्होंने अपने पति को गले लगा लिया और दोनों खुशी-खुशी एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले मंच से चले गए। आयोवा में देर रात हुई यह रैली ओबामा के चुनाव अभियान का अंतिम पड़ाव थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं