विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2015

जानिए, पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को गिफ्ट में क्‍या दिया

जानिए, पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को गिफ्ट में क्‍या दिया
ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन को हस्‍तशिल्‍प की एक बेहतरीन कलाकृति गिफ्ट के रूप में दी। उन्‍होंने ब्रिटिश पीएम को विशेष रूप से निर्मित बुकेन्‍ड्स पेयर भेंट में दिया। इस बुकेन्‍ड्स को लकड़ी, मारबल और सिल्‍वर से तैयार किया गया है। बुकेन्‍ड्स को टेबल या सेल्‍फ में पुस्‍तकों को सीधा रखने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।
 
 
बीच के भाग में चांदी की घंटी
पीएम ऑफिस के अनुसार, हर बुकेन्‍ड्स के मध्‍य भाग में चांदी की घंटी है जिस पर संस्‍कृत में गीता के श्‍लोक को इसके अंग्रेजी के अर्थ के साथ उकेरा गया है। पीएम ऑफिस ने ट्विटर पर बताया कि इस श्‍लोक को भागवतगीता के 13वें अध्‍याय से लिया गया है।
 

ब्रिटेन की प्रथम महिला के लिए मेटेलिक मिरर व पश्‍मीना स्‍टॉल
रात में कैमरन के बकिंघमशायर स्थित काउंटी रिट्रीट, चेकर्स  में रुके मोदी ने ब्रिटिश पीएम को डेविड ओमिसी की पुस्‍तक 'इंडियन वाइसेस ऑफ ग्रेट वार' भी भेंट की। उन्‍हें ब्रिटेन की प्रथम महिला के लिए एक मेटेलिक मिरर और पश्‍मीना के स्‍टॉल भेंट किए। पीएम ऑफिस की ओर से जारी फोटो में दोनों नेताओं को 16वीं सदी के मेंसन के लॉन में टहलते हुए दिखाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोदी की ब्रिटेन यात्रा, नरेंद्र मोदी, डेविड कैमरन, Modi's Britain Tour, Narendra Modi, David Cameron