विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2017

जानें राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

जानें राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा
अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले इंटरव्यू में एबीसी न्यूज़ से कई मुद्दों पर बात की. अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों के साथ-साथ अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर बनने वाली दीवार और मिडिल ईस्ट और आईएसआईएस पर भी बात की.

ट्रंप ने कहा दीवार में खर्च होने वाला पैसा मेक्सिको से लिया जाएगा
अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर बनने वाली 3200 किलोमीटर दीवार के बारे में बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस दीवार को बनाने में जितने भी पैसे खर्च होंगे वह मेक्सिको देगा. ट्रंप ने कहा कि वह दीवार बनाना चाहते हैं और अमेरिका के अंदर जो ड्रग्स आ रही है उसे बंद करना चाहते हैं. ट्रंप  ने कहा, 'उन्हें पता नहीं ड्रग्स कहां से आ रही है और चुनाव कैंपेन के दौरान भी उन्‍होंने इस दीवार के बारे में बात की थी और इस दीवार को बनाना उनके लिए बहुत महत्पूर्ण है. ट्रंप ने कहा, 'इस दीवार को बनाने में अमेरिका का एक भी पैसा खर्च नहीं होगा, जो पैसे खर्च होंगे वह मेक्सिको से लिए जाएंगे.

अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे लोगों के बारे में ट्रंप ने क्या कहा
ट्रंप ने कहा, 'जो लोग अमेरिका में अवैध के रूप से रह रहे हैं उन्हें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. ट्रंप ने कहा कि वह बड़े दिलवाले हैं और वह सबका ख्याल रखना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि वह एक बहुत मजबूत बॉर्डर के बारे में सोच रहे हैं. बाहर के लोग जो अमेरिका में अच्छा काम कर रहे हैं, ट्रंप ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'कई ऐसे लोग हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है.' ट्रंप ने कहा, 'उन लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरुरत है जो क्रिमिनल हैं और बहुत जल्दी उन्हें अमेरिका से निकाला जाएगा. ट्रंप ने कहा कि वह इमिग्रेशन को लेकर अगले तीन चार हफ्ते में कुछ पॉलिसी बनाने जा रहे हैं.

हो सकता है 'वाटरबोर्डिंग' जैसी प्रताड़ना का इस्तेमाल
डोनाल्ड ट्रंप ने आईएसआईएस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब अमेरिका 'वाटरबोर्डिंग' जैसी प्रताड़ना का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहा है. ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका की रक्षा के लिए वह कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं.' ट्रंप ने कहा कि गोली का जवाब गोली से ही देना पड़ेगा. उन्‍होंने कहा, 'आईएसआईएस लोगों के सर काटने का जो काम कर रहा है वह गलत है और इसे देखते हुए वह 'वाटरबोर्डिंग' जैसे प्रताड़ना के बारे में सोच रहे हैं.'

शरणार्थियों को जगह देकर जर्मनी और दूसरे देशों की है गलती
अमेरिका में मुस्लिम बैन के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह मुस्लिम बैन के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन उन देशों को बैन करना चाहते हैं जो पूरी दुनिया में आतंक फैला रहे हैं और उन देशों से अमेरिका के अंदर आतंकवादी आ रहे हैं. किन किन देशों पर बैन लगेगा इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि कुछ दिनों में उसके बारे में पता चल जाएगा. उन्‍होंने कहा कि वह एक सुरक्षित देश के राष्ट्रपति के रूप में रहना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि वह सीरिया को एक सेफ जोन बनाना चाहते है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति को लगता है कि जर्मनी और कई अन्य देशों ने लाखों लोगों को अपने यहां शरण लेने की अनुमति देकर ज़बरदस्त गलती की है जिसकी वजह से वहां बहुत बड़ी आपदा पैदा हो गई है.'

इराक से अमेरिका को तेल अपने साथ ले आना चाहिए था
ट्रंप ने कहा, 'जब अमेरिका ने इराक छोड़ा तब उसे पूरा तेल अपने साथ ले आना चाहिए था. उन्‍होंने कहा कि अगर आज इराक में तेल नहीं होता तो आईएसआईएस भी नहीं होता. आईएसआईएस को पैसा तेल से मिल रहा है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ऐसे समय में इराक छोड़ा जब वहां पर कोई अच्छी सरकार नहीं थी, न अभी है. उन्‍होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि इराक से तेल लाना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होता वह लोग मुर्ख हैं. अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में 6 ट्रिलियन डॉलर खर्च किया जिसकी वजह से अमेरिका की हालात ख़राब है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में 6 ट्रिलियन डॉलर खर्च किया लेकिन अमेरिका में कई ऐसी जगहे हैं जहाँ स्कूल नहीं बन पा रहे हैं, सड़कें नहीं बन पा रही हैं, ब्रिज नहीं बन पा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, अमेरिका के राष्‍ट्रपति, डोनाल्‍ड ट्रंप का पहला इंटरव्‍यू, मेक्सिको की दीवार, आईएसआईएस, Donald Trump, US President, Donald Trump's First Interview, Mexico Wall
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com