विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

यूरोप और अफ्रीका में सात भारतीय दूतावासों की वेबसाइट हैक

यूरोप और अफ्रीका में सात भारतीय दूतावासों की वेबसाइट हैक
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन/नई दिल्ली: यूरोप और दक्षिण अफ्रीका में सात भारतीय दूतावासों की वेबसाइट सोमवार को हैक कर ली गईं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह 'समस्या' से अवगत है और इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है. रोमानिया इन सात देशों में से एक है, जहां भारतीय मिशन की वेबसाइट हैक हो गई.

तत्काल उन अन्य देशों का नाम पता नहीं चल पाया है, जहां भारतीय मिशन की वेबसाइट हैक की गई हैं, लेकिन यूरोप और अफ्रीका स्थित दूतावासों को निशाना बनाया गया.

घटना के बारे में पूछे जाने पर नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'हम समस्या से अवगत हैं और इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेबसाइट हैक, डाटा चोरी, ऑनलाइन हैकिंग, यूरोप, भारतीय दूतावास, रोमानिया, Website Hiked, Data Leak, Online Hacking, Indian Embassy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com