विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

आप दुनिया की फैक्टरी हैं, हम बैक ऑफिस हैं : भारत-चीन बिजनेस फोरम में पीएम मोदी

आप दुनिया की फैक्टरी हैं, हम बैक ऑफिस हैं : भारत-चीन बिजनेस फोरम में पीएम मोदी
शंघाई: चीन की यात्रा के आखिरी दिन पीएम मोदी ने चीन के बिजनेस फोरम में कहा कि भारत और चीन को साथ मिलकर काम करना होगा। दोनों देशों की तरक्की के लिहाज से यही समय की जरूरत है। भारत और चीन के बीच सुलझे हुए रिश्ते विश्व की अर्थव्यवस्था और राजनीतिक स्थिरता के लिहाज से भी बेहद अहम हैं।

मोदी ने कहा कि एफडीआई बहुत जरूरी है, लेकिन इसके लिए ग्लोबल माहौल बनाना भी जरूरी है। हमें स्वस्थ प्रतिद्वंदिता का माहौल बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि छोटे उद्योग के लिए हमने मुद्रा बैंक बनाया है और कई टैक्स खत्म किए हैं। सत्ता में आने के बाद बहुत कम समय में ही हमने अपनी संसद में जीएसटी बिल पेश कर दिया। हमने इसके लिए काफी फंड भी आवंटित किया है।

पीएम मोदी ने चीनी उद्योगपतियों को भारत में निवेश का न्योता देते हुए कहा कि अगर आप भारत आएंगे तो हम आपको सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पढ़िए उनके भाषण के मुख्य अंश...
  • भारत और चीन के पास 5,000 साल का एक जैसा इतिहास और 3,000 किलोमीटर से ज़्यादा की साझा बाउंड्री
  • चीन के प्राचीन ज्ञान से भारत को भी फायदा
  • 21वीं सदी एशिया की है
  • यहां आपके साथ आकर बहुत खुश हूं
  • गीता और महाभारत चीन में मशहूर हैं
  • बौद्ध धर्म सफलता का बीज है
  • भारत और चीन के पास विकास की संभावनाएं
  • भारत स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है
  • स्मार्ट सिटी के लिए FDI की जरूरत
  • देश के 50 शहरों में मेट्रो चलाने की योजना
  • हमने जिस तरह आध्यात्मिक रूप से बढ़ने में एक-दूसरे की सहायता की, आर्थिक विकास में भी एक-दूसरे की मदद करनी होगी
  • हमने 14 करोड़ बैंक खाते खोले हैं
  • चीन की कंपनियों के लिए अच्छा माहौल
  • हमें व्यापार के बारे में आपसे सीखना होगा
  • FDI, व्यापार के बारे में आपसे सीखना होगा
  • हमने बहुत सारे टैक्स ख़त्म किए हैं
  • व्यापार के अच्छे माहौल से निवेश आएगा
  • मज़दूरों के हित में काम आपसे सीखना है
  • हमने बीमा क्षेत्र में 49% FDI शुरू की
  • व्यापार के लिए प्रक्रिया को सरल किया
  • लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बना रहे हैं
  • इस साल एफडीआई में 39% बढ़ोतरी हुई
  • हम बहुत कम समय में GST बिल लाए
  • अपने हवाई अड्डों को भी हम अपग्रेड कर रहे हैं
  • हम अपने बुनियादी ढांचे में काफी बदलाव कर रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com