विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

विमान में परिचारिका ने की उद्घोषणा, 'हम मरना नहीं चाहते', यात्रियों का चढ़ गया पारा

विमान में परिचारिका ने की उद्घोषणा, 'हम मरना नहीं चाहते', यात्रियों का चढ़ गया पारा
ग्लास्गो: विमान की उड़ान में करीब 8 घंटे की देरी हो चुकी थी। सभी यात्री परेशान थे कि आखिर ये विमान कब उड़ेगा और वे कब अपने गंतब्य तक पहुंचेंगे। इस बीच विमान परिचारिका ने ऐसी उद्घोषणा की, जिससे यात्रियों का पारा और चढ़ गया।

विमान परिचारिका ने विमान की उड़ान में देरी का कारण बताते हुए उद्घोषणा की, 'विमान के पंखों पर बर्फ जमी हुई है और ऐसी हालत में कैप्टन विमान नहीं उड़ा सकते। हम मरना नहीं चाहते हैं।'

इस दौरान एक यात्री ने इस उद्घोषणा व यात्रियों की प्रतिक्रिया को रिकॉर्ड कर लिया और फेसबुक पर अपलोड कर दिया। फिर क्या था, बजट एयरलाइन 'रयान एयर' की परिचारिका की उद्घोषणा वाला यह वीडियो वायरल हो गया।

बता दें कि रयान एयर का यह विमान स्कॉटलैंड में ग्लास्गो से डबलिंग की ओर जाने वाला था। बाद में रयान एयर की तरफ से इस मामले में कहा गया कि हम क्रू सदस्यों से बात करेंगे और इस तरह की उद्घोषणा के लिए माफी भी मांगी गई।

इस वीडियो को शूट करने वाले यात्री के अनुसार विमान की उड़ान में देरी के कारण यात्री पहले से ही नाराज थे और इस उद्घोषणा के बाद उनका पारा और चढ़ गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान, विमान परिचारिका, उड़ान, रयान एयर, हम मरना नहीं चाहते, We Don't Want To Die, Stewardess, Passengers, Ryan Air
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com