विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

चीनी एयरपोर्ट पर हुई नोकझोंक के बाद ओबामा बोले- हम अपने मूल्यों को छोड़कर नहीं आते

चीनी एयरपोर्ट पर हुई नोकझोंक के बाद ओबामा बोले- हम अपने मूल्यों को छोड़कर नहीं आते
एयरपोर्ट पर हुई नोकझोंक ने अमेरिका-चीन के बीच मतभेदों को उजागर किया : ओबामा
  • बोले ओबामा- मानवाधिकारों और प्रेस की आजादी पर मतभेद उजागर हुए
  • मीडिया के प्रवेश को लेकर टरमक पर यूएस व चीनी ऑफिशल्स में कहासुनी हुई थी
  • यह हमारा देश है, हमारा एयरपोर्ट है- यह चिल्लाया था एक चीनी अधिकारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हांगझोउ: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज जी-20 सम्मेलन की शुरुआत से पहले घटे एक अप्रिय घटनाक्रम के संदर्भ में कहा कि अमेरिकी और चीनी अधिकारियों के बीच मीडिया के प्रवेश को लेकर टरमक पर हुई कहासुनी ने मानवाधिकारों और प्रेस की आजादी पर मतभेदों को उजागर किया है.

चीन के सरकारी अधिकारियों ने पूर्वी शहर हांगझोउ में अमेरिकी राष्ट्रपति के पहुंचने पर प्रेस के प्रवेश को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसेन राइस और अन्य अमेरिकी अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया.

यह हमारा देश है, हमारा एयरपोर्ट है- ओबामा के आगमन पर चिल्लाया चीनी अधिकारी

जब व्हाइट हाउस के कर्मी ओबामा के आगमन पर कवरेज के लिए अमेरिकी संवाददाताओं के स्थिति संभालने में मदद करने का प्रयास कर रहे थे तो चीन के एक अधिकारी ने अमेरिकी अधिकारियों पर चिल्लाते हुए कहा, ‘यह हमारा देश है. यह हमारा हवाईअड्डा है.’ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी मेहमान ओबामा के बीच आमने-सामने होने वाली बातचीत से पहले यह अजीब घटनाक्रम हुआ जिसमें चीनी अधिकारी का चिल्लाना कैमरे में कैद हो गया.

दोनों नेता अपने मतभेदों को सुलझाने के इच्छुक हैं और समान सोच वाले क्षेत्रों को चिह्नित करना चाहते हैं. ओबामा ने नयी ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरिजा मे के साथ एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन के लिए यह घटना पहली नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘हम इसे महत्वपूर्ण मानते हैं कि हम जो काम कर रहे हैं उस तक प्रेस की पहुंच हो. सवालों का जवाब देने की क्षमता होनी चाहिए. जब हम इस तरह की यात्राएं करते हैं तो अपने मूल्यों और आदर्शों को छोड़कर नहीं आते.’ ओबामा ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति के साथ बातचीत में भी मतभेद जाहिर हैं.

उन्होंने कहा, ‘जब मैं मानवाधिकार जैसे मुद्दे उठाता हूं तो कुछ तनाव होता है जो संभवत: तब नहीं होता जब राष्ट्रपति शी अन्य नेताओं के साथ मुलाकात करते हैं.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, Barack H. Obama, चीन, China, China Airport, चीनी एयरपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com