विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2012

हम इंसाफ नहीं दे सकते : करजई

करजई ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोगों को सेवाएं मुहैया कराने के मद्देनजर शासन में प्रगति हुई है। सरकार, संसद और अदालतें 10 साल पहले के मुकाबले अब ज्यादा बेहतर ढंग से काम कर रही हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि उनके नेतृत्व वाला प्रशासन वर्षों के पुनर्निर्माण के प्रयासों के बावजूद इंसाफ देने में समर्थ नहीं हुआ है।

साल 2001 में नाटो हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय समुदाय अरबों डॉलर अफगानिस्तान को मुहैया करा चुका है। फिलहाल यहां नाटो के 130,000 सैनिक मौजूद हैं।

करजई ने कहा,  इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोगों को सेवाएं मुहैया कराने के मद्देनजर शासन में प्रगति हुई है। सरकार, संसद और अदालतें 10 साल पहले के मुकाबले अब ज्यादा बेहतर ढंग से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, हमें और प्रगति करनी है और अफगानिस्तान की जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hamid Karzai, हामिद करजई, Nato Attack, नाटो हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com