"वो एक आक्रामक विमान है, पापा...", ये कहते हुए डेविड टेलेज़ के छोटे बच्चे सहम गए, जैसे ही उन्होंने गुरुवार को अपने एरोमेक्सिको के पैसेंजर विमान के साथ मेक्सिकन मिलिट्री एयरक्राफ्ट को देखा. आक्रामक विमान के पास आते ही गोलीबारी शुरू हो गई.
कुलियाकान का उत्तरी शहर में हुई घटना के संबंध में बताते हुए टेलेज़ ने कहा, " हम जैसे ही विमान के टेकऑफ के लिए तैयार हो रहे थे, वैसे ही हमने विमान के एकदम करीब गोलीबारी की आवाज को सुना. ये सुनते ही हम विमान की जमीन पर बैठ गए."
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एल चापो के नाम से जाने जाने वाले कुख्यात ड्रग लॉर्ड के बेटे और सिनालोआ कार्टेल के एक वरिष्ठ सदस्य ओविडियो गुज़मैन की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को कुलियाकान में हिंसा भड़क उठी.
This is quite incredible. An Aeromexico plane on the tarmac at Culiacán is struck by a bullet fired by a cartel member.
— Jamie Johnson (@JamieoJohnson) January 5, 2023
Passengers laying on the floor.
pic.twitter.com/ayuQ4R0Eus
एरोमेक्सिको ने कहा कि टेलेज़ की उड़ान में किसी को चोट नहीं आई है. कुलियाकान हवाई अड्डा कुछ ही समय बाद बंद हो गया, क्योंकि सुरक्षा बलों ने शहर में गश्त की, जो जले हुए वाहनों से भरा हुआ था. सुरक्षा हल हिंसक प्रतिक्रिया को रोकने का प्रयास कर रहा था.
बता दें कि 42 वर्षीय टेलेज अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ परिजनों संग क्रिसमस मनाने के बाद सफर कर रहे थे.
उन्होंने रॉयटर्स को बताया कि वह रात भर की गोलीबारी के बाद सड़क अवरोधों का सामना करने के बावजूद बिना किसी दुर्घटना के अपनी सुबह 8:24 बजे की उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर परिजनों संग पहुंच गए थे. हालांकि गुज़मैन की गिरफ्तारी की पुष्टि अभी तक नहीं हुई थी. गोलीबारी से घबराए हुए सुरक्षा गार्डों ने यात्रियों से जल्दी प्रवेश करने का आग्रह किया. उन्होंने फोन पर कहा, "अधिकारी कुछ नहीं कह रहे थे."
The footage from outside showing the AeroMexico plane taxiing whilst gunfire is heard pic.twitter.com/jVI42jFjYS
— Menno Swart (@MennoSwart) January 6, 2023
गिरोह के सदस्यों के हवाई अड्डे पर होने की बात सुनकर टेलेज़ अपने परिवार के साथ हवाईअड्डे के बाथरूम में छिप गए. अफवाह झूठी निकली और एरोमेक्सिको यात्री जल्दी से उसमें सवार हो गए. फिर भी, जैसे ही मेक्सिको सिटी के लिए फ्लाइट AM165 उड़ान भरने वाली थी, सैन्य विमानों का एक उत्तराधिकार हवाई पट्टी पर उतरा.
टेलेज़ ने अपना सेलफोन निकाला, कई वीडियो रिकॉर्ड किए जो वायु सेना के दो बड़े परिवहन विमान, छोटे, लड़ाकू जैसे हमले वाले विमान और सैन्य ट्रकों को टरमैक पर दिखाते हैं. तभी दूर से गोलियों की आवाज गूंजने लगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं