विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2011

क्या गे थे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन?

क्या गे थे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन?
वाशिंगटन:

अमेरिका के सबसे धूर्त और खराब राष्ट्रपति के नाम से मशहूर रिचर्ड निक्सन शराबी थे और वह अक्सर नशे में अपनी पत्नी को मारा करते थे। ये बातें एक पूर्व व्हाइट हाउस संवाददाता डॉन फुलसोम ने ‘निक्सन्स डार्केस्ट सीक्रेटस’ नामक किताब में लिखी हैं। उन्होंने लिखा है कि निक्सन बहुत बड़े शराबी थे और अपनी पत्नी को अक्सर पीटा करते थे।

उनके संबंध अमेरिका के तत्कालीन सबसे शक्तिशाली गुंडे न्यू ऑर्लिंस के गॉडफादर कालरेस मार्केलो समेत माफिया से भी थे। पुस्तक का दावा है कि समलैंगिकों से चिढ़ने वाले निक्सन, जिन्होंने ‘वाटरगेट कांड’ में देश से झूठ बोलकर इतिहास में सबसे धूर्त और खराब राष्ट्रपति का खिताब अपने नाम कर लिया, स्वयं गे (समलैंगिक) हो सकते हैं।

'डेली मेल' में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अगर यह सच हुआ, तो यह सबसे धूर्त राजनीतिज्ञ के व्यवहार और प्रेरणा के बारे में कई दिलचस्प राज खोलेगा। निक्सन (1969-74 तक) अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति थे। उन्हें ‘वाटरगेट कांड’ के कारण इस्तीफा देना पड़ा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Richard Nixon, रिचर्ड निक्सन, गे, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन