विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2011

मुशर्रफ के खिलाफ फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी

इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या में संलिप्तता के आरोपियों की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने पूर्व पाकिस्तानी सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ शनिवार को फिर गिरफ्तारी वारंट जारी किया, ताकि मामले पर अदालती कार्यवाही के दौरान उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। न्यायाधीश राना निसार अहमद खान ने उस वक्त फिर से वारंट जारी किया, जब संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अदालत को सूचना दी कि वे 12 फरवरी को जारी वारंट की तामील नहीं करा सके। न्यायाधीश ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे वारंट की प्रतियां मुशर्रफ के इस्लामाबाद और लंदन निवासों पर भेजें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेनजीर भुट्टो हत्याकांड, परवेज मुशर्रफ, गिरफ्तारी वारंट, पाकिस्तानी कोर्ट