विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

अच्छे संबंध भारत-पाक के हित में, राष्ट्रीय हितों पर नेता करेंगे फैसला : अमेरिका

अच्छे संबंध भारत-पाक के हित में, राष्ट्रीय हितों पर नेता करेंगे फैसला : अमेरिका
वाशिंगटन: पठानकोट हमले के मद्देनजर विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर अनिश्चितता के बादल मंडराने के बीच अमेरिका ने सोमवार को कहा कि अच्छे संबंध दोनों देशों के हित में होंगे, लेकिन उनके राष्ट्रीय हितों का फैसला करना उनके नेताओं पर ही निर्भर करता है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अमेरिका का यकीनी तौर पर मानना है कि भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार के बीच अच्छे संबंध तथा अधिक सहयोग दोनों देशों के हित में होंगे।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन अंतत: उन देशों के नेताओं को ही अपने राष्ट्रीय हितों के बारे में फैसला करना होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट, विदेश सचिव स्तर की वार्ता, अमेरिका, व्हाइट हाउस, जोश अर्नेस्ट, पाकिस्तान, भारत, India, Pakistan, America, US, Foreign Secretaries Meet, White House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com