बीजिंग : भूकंप प्रभावित नेपाल में राहत अभियान में भारत के साथ प्रतिस्पर्धा की खबरों को तवज्जो नहीं देने का प्रयास करते हुए चीन ने मंगलवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में वह हिमालयी राष्ट्र की मदद के लिए भारत के साथ सकारात्मक ढंग से मिलकर काम करना चाहता है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं से कहा, ‘चीन और भारत नेपाल के पड़ोसी हैं। हम नेपाल में मदद के प्रयास के तहत भारत के साथ सकारात्मक ढंग से मिलकर काम और समन्वय करना करना चाहेंगे ताकि नेपाल इन मुश्किलों से बाहर निकल सकें और अपना पुनर्निर्माण कर सके।’
वह उन खबरों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिनमें नेपाली विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे के हवाले से कहा गया था कि नेपाल ने राहत अभियान के लिए भारत और चीन के बीच क्षेत्रों को बांट दिया है। होंग ने कहा, ‘नेपाल भूकंप से प्रभावित है ऐसे में चीन और भारत सहित पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सभी तरह की मदद और सहयोग के लिए नेपाल की ओर हाथ बढ़ाया है। हम इस संदर्भ में प्रयास जारी रखेंगे।
पाकिस्तान में चीन के राजदूत रह चुके झांग चुनजियांग ने सोमवार को इस बात से इनकार किया था कि नेपाल में राहत अभियान को लेकर भारत और चीन के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं से कहा, ‘चीन और भारत नेपाल के पड़ोसी हैं। हम नेपाल में मदद के प्रयास के तहत भारत के साथ सकारात्मक ढंग से मिलकर काम और समन्वय करना करना चाहेंगे ताकि नेपाल इन मुश्किलों से बाहर निकल सकें और अपना पुनर्निर्माण कर सके।’
वह उन खबरों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिनमें नेपाली विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे के हवाले से कहा गया था कि नेपाल ने राहत अभियान के लिए भारत और चीन के बीच क्षेत्रों को बांट दिया है। होंग ने कहा, ‘नेपाल भूकंप से प्रभावित है ऐसे में चीन और भारत सहित पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सभी तरह की मदद और सहयोग के लिए नेपाल की ओर हाथ बढ़ाया है। हम इस संदर्भ में प्रयास जारी रखेंगे।
पाकिस्तान में चीन के राजदूत रह चुके झांग चुनजियांग ने सोमवार को इस बात से इनकार किया था कि नेपाल में राहत अभियान को लेकर भारत और चीन के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल में भूकंप, चीन, भारत, नेपाल में राहत कार्य, Earthquake In Nepal, India, China, Rescue Work In Nepal