विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2012

अमेरिका को फिर से बुलंदियों पर पहुंचाना चाहता हूं : ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए केवल इसलिए चुनाव नहीं लड़ा था कि अमेरिका को वापस वहां पहुंचाना है, जहां वह था, बल्कि अमेरिका को फिर से नई बुलंदियों पर पहुंचाना चाहते हैं।

ओबामा ने वर्जीनिया के पीटर्सबर्ग में रोल्स रायस क्रासप्वाइंट में शुक्रवार को कहा, ‘‘मैंने इस पद के लिए इसलिए चुनाव नहीं लड़ा था कि हम वहां पहुंच सके, जहां हम थे। मैंने इस पद के लिए चुनाव इसलिए लड़ा था कि हम वहां पहुंच सकें, जहां हमें होना चाहिये, और मैं वादा करता हूं कि आप वहां होंगे।’’

ओबामा नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कुछ चुनौतियों से निपटने में साल भर लग जाए, कुछ में एक पूरा कार्यकाल लग सकता है और कुछ चुनौतियों से निपटने में एक दशक भी लग सकता है। लेकिन हम वहां (लक्ष्य तक) पहुंचेंगे जरूर, क्योंकि जब हम मिलकर काम करते हैं तो हमें पता होता है कि हम क्या कर सकते हैं। हमें तरीका पता है। हममें इससे उबरने की ताकत है।’’

ओबामा ने कहा, ‘‘और जब हम एकजुट होते हैं और अपनी रचनात्मकता, आशावाद व कड़ी मेहनत को जोड़ते हैं और अपनी मानसिक ताकत को साथ लेकर काम करते हैं, तो मैं आपसे वादा करता हूं कि हम फिर से अपनी पुरानी ताकत प्राप्त करेंगे, वहां पहुंचेंगे जहां हमें होना चाहिये और यथास्थिति से आगे निकलेंगे। हम इसे दूसरी अमेरिकी सदी बनाएंगे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति, Barack Obama, US President