विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2014

चाहती हूं, भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पुरस्कार समारोह में शामिल हों : मलाला यूसुफजई

चाहती हूं, भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पुरस्कार समारोह में शामिल हों : मलाला यूसुफजई
पुरस्कार मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब मलाला
लंदन:

सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध बनाने के लिए संयुक्त रूप से काम करने को शुक्रवार को राजी हुए। मलाला ने कहा, 'हम साथ काम करेंगे और भारत एवं पाकिस्तान के बीच मजबूत संबंध बनाने की कोशिश करेंगे।' उन्होंने कहा कि यह सचमुच में हताश करने वाला है कि भारत और पाकिस्तान झड़प में लगे हुए हैं।

सत्यार्थी के साथ इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद मलाला (17) ने कहा, 'हम अच्छा संबंध चाहते हैं, मैं सचमुच में शांति में यकीन रखती हूं।' उन्होंने कहा कि लड़ाई के बजाय प्रगति और विकास के लिए काम करना जरूरी है।

मलाला ने कहा कि वह और सत्यार्थी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिसंबर में ओस्लो में पुरस्कार समारोह में शरीक होने की अपील करेंगे।

वह शरीफ और मोदी से शांति सुनिश्चित करने के लिए भी एक विनम्र अनुरोध करेंगे।

मलाला ने कहा कि इस पुरस्कार को पाने वाली प्रथम पाकिस्तानी और सबसे कम उम्र की होंगी। उन्होंने यह पुरस्कार उन बच्चों को समर्पित किया जिनकी आवाज सुने जाने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलाला यूसुफजई, कैलाश सत्यार्थी, नोबेल पुरस्कार, शांति का नोबेल पुरस्कार, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, Malala Yousufzai, Kailash Satyarthi, Nobel Prize, Nobel Peace Prize, Indian Prime Minister Narendra Modi, Pakistani Prime Mi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com