विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2013

विद्रोह हुआ तो सीपीसी का होगा सोवियत जैसा पतन : चिनफिंग

विद्रोह हुआ तो सीपीसी का होगा सोवियत जैसा पतन : चिनफिंग
बीजिंग: चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के नए नेता शी चिनफिंग ने पार्टी सदस्यों को आगाह किया है कि अगर वैचारिक विद्रोह, सैन्य दगाबाजी तथा भ्रष्टाचार से सामना हुआ तो सीपीसी का भी हश्र सोवियत संघ की तरह हो सकता है।

चिनफिंग ने गुगांदोंग प्रांत के अपने दिसंबर के दौरे के समय पार्टी नेताओं से कहा कि चीन को पूर्व सोवियत संघ से सीख लेने की जरूरत है।

समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के अनुसार चिनफिंग ने कहा, ‘‘सोवियत संघ का पतन क्यों हुआ? सोवियत की कम्युनिस्ट पार्टी का पतन क्यों हुआ? इसका प्रमुख कारण यह था कि उनके आदर्श और प्रतिबद्धताएं कमजोर पड़ गई थीं।’

चिनफिंग के इस दौरे की खबरें मीडिया में आई थीं, लेकिन इन बातों को सार्वजनिक नहीं किया गया। उन्होंने कहा, ‘आखिरकार सोवियत संघ के आखिरी नेता मिखाइल गोर्बाच्योव की ओर से सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी के पतन का ऐलान किया गया और सब कुछ खत्म हो गया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Reform, China's Leader, Message, विद्रोह, सीपीसी, सोवियत, पतन, चिनफिंग