थाइलैंड में रविवार दोपहर बाद 3 बजे मतदान समाप्त हो गया और इसके तुरंत बाद ही मतों की गिनती का काम शुरू हो गया है।
रविवार को हालांकि मतगणना का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। गिनती होने के बाद परिणाम चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और अग्रिम मतदान एवं रोके गए मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के बाद ही परिणामों की घोषणा की जाएगी।
विपक्ष ने आम चुनाव का बहिष्कार किया है और प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा से पुन: निर्वाचन रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है।
थाइलैंड के कुल 4 करोड़ 87 लाख 70 हजार मतदाताओं में से करीब एक करोड़ 20 लाख मतदाता रविवार को अपना मतदान करने में विफल रहे। ये मतदाता 53 क्षेत्रों में पंजीकृत थे। यहां सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा पैदा की गई बाधा के कारण मतदान केंद्र बंद करना पड़ा। इसके अलावा 28 क्षेत्रों में प्रत्याशी के अभाव में मतदान नहीं हुआ। इन इलाकों में 23 फरवरी को पुनर्मतदान कराए जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं