विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2014

यूक्रेन पर निंदा के बाद जी 20 सम्मेलन से हटने की तैयारी में पुतिन

यूक्रेन पर निंदा के बाद जी 20 सम्मेलन से हटने की तैयारी में पुतिन
फाइल फोटो
ब्रिस्बेन:

यूक्रेन मामले में पश्चिमी नेताओं द्वारा निंदा झेलने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऑस्ट्रेलिया में जी 20 सम्मेलन से हटने का फैसला किया है।

रूस के इस फैसले से वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और पश्चिम अफ्रीका में इबोला महामारी जैसी समस्याओं से इस वार्षिक सम्मेलन का ध्यान हटने का खतरा है।

रूसी प्रतिनिधिमंडल के एक सूत्र ने कहा, 'दूसरे दिन (रविवार) का कार्यक्रम बदल रहा है, इसे छोटा किया जा रहा है।' सूत्र ने कहा कि पुतिन कल शिखर वार्ता के सत्रों में तो भाग लेंगे लेकिन आधिकारिक दोपहर भोज तथा संवाददाता सम्मेलन से दूर रहेंगे।

पुतिन के फैसले पर फिलहाल जी 20 के मेजबान ऑस्ट्रेलिया या अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसे अन्य प्रतिनिधियों की कोई टिप्पणी नहीं आई है।

पुतिन कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के पास हाथ मिलाने गए। कनाडाई मीडिया के अनुसार, हार्पर ने कहा, 'देखिए, मैं आपसे हाथ मिलाउंगा, लेकिन आपसे कहने के लिए मेरे पास सिर्फ एक बात है: आपको यूक्रेन से बाहर होना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, यूक्रेन, जी 20 सम्मेलन, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, व्लादिमीर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, Russia, Ukraine, G 20 Summit, Vladimir Putin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com