सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक मां अपनी बच्ची को रैकून नाम के जानवर के हमले बचाने के लिए दौड़ी आती है और जानवर को उठा कर दूर फेंक देती है. फॉक्स न्यूज़ के अनुसार यह मामला अमेरिका के कनीकट का है. यहां एक घर के सीसीटीवी कैमरे में दिखता है कि दरवाज़े पर ही 7 साल की बच्ची रायली मैकनामरा, के पैर में एक रैबिड रैकून आकर लिपट गया. बच्ची की घबरा कर उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन वो बच्ची को नहीं छोड़ता. डर के मारे बच्ची चीख रही है. बच्ची की आवाज़ सुन पर मां दौड़ी आती है और उस रैकून को उठा कर दूर फेंक देती है.
Mother of the Year 🏆 pic.twitter.com/w7GSNrZcc2
— Hold My Beer/Holy Cow (@short_tymer) December 3, 2022
यह घटना 2 दिसंबर की है जब बच्ची स्कूल जाने के लिए सुबह 7:45 पर घर से निकली थी. लेकिन रैकून ने अपने पंजे रायली के बाएं पैर में गढ़ा दिए. तभी बच्ची की मां केलसी मैकनामरा वहां पहुंची है और रैकून को पकड़ कर दूर फेंक देती है.
पीपल न्यूज़ के अनुसार, केलसी इसके बाद बेटी को घर के भीतर जाने को कहती है और खुद भी घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लेती है. सीसीटीवी कैमरे में यह रैकून चलकर दूर जाता हुआ दिखता है. लड़की की मां के अनुसार, रालयी ने सबको दिखाना चाहती थी कि रैकून ने क्या किया, इस कारण यह वीडियो उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की. बच्ची का रैबीज़ के लिए चेकअप भी हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं