विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2019

भारी बारिश से मची तबाही, बहा ले गई पूरा Bridge, बार-बार देखा जा रहा है दिल दहलानेवाला ये Video

भूकंप हो या फिर बाढ़, जब भी आती है कुछ नहीं बचता. हाल ही में कुदरत का भयानक कहर देखने को मिला. जब एक लंबा-चौड़ा मज़बूत ब्रिज पानी की लहरें अपने साथ बहा कर ले गईं. आप भी देखिए ये सहमा देने वाला वीडियो...

भारी बारिश से मची तबाही, बहा ले गई पूरा Bridge, बार-बार देखा जा रहा है दिल दहलानेवाला ये Video
भारी बारिश से मची तबाही, बहा ले गई पूरा Bridge
वेस्टलैंड:

कुदरत के कहर के आगे किसी की नही चलती. भूकंप (Earthquake) हो या फिर बाढ़ (Flood), जब भी आती है कुछ नहीं बचता. ये प्राकृतिक आपदा अपने साथ सब बहा कर ले जाती हैं. हाल ही में कुदरत का भयानक कहर देखने को मिला. जब एक लंबा-चौड़ा मज़बूत ब्रिज पानी की लहरें अपने साथ बहा कर ले गईं. आप भी देखिए ये सहमा देने वाला वीडियो...

इस हॉस्पिटल में एक-साथ प्रेग्नेंट हुईं 9 नर्स, डॉक्टर्स हैरान और लोग बोले - मिलकर बनाया है छुट्टी का प्लान


ये नज़ारा न्यूजीलैंड के वाइओ ब्रिज़ (Waiho Bridge) का है. जब तेज़ बारिश अपने साथ इसे बहा कर ले जाती है. वेस्टलैंड शहर में इस भयानक बारिश के चलते इमरजेंसी घोषित किया हुआ है. 

इस बारिश के चलते लोगों से गुज़ारिश की गई है कि अपने घरों से ना निकलें. रोड और यातायात के सभी साधन बंद किए हुए हैं. 

वेस्टलैंड की मेयर Bruce Smith का कहना है कि इस शहर में 100 सालों बाद ऐसी बारिश हुई है. असर पूरे शहर पर देखा जा रहा है. मैंने सभी नदियों में ऐसा उफान पहले नहीं देखा है. 

भारत के 'मिशन शक्ति' पर अमेरिका की पहली प्रतिक्रिया, पढ़ें- क्या कहा

इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए आस-पास के लोगों ने इलाके को खुद ही खाली कर दिया है. 

ईरान में भी भारी बारिश का कहर जारी है. यहां ही दर्जनों लोगों ने जानें गवाईं और तबाही का मंजर अभी भी जारी है. इस शहर में हो रही भारी बारिश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com