विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2022

Viral Video : पहले गाड़ी से टक्कर, फिर लुटेरों का बना निशाना, गंभीर हाल में पहुंचा अस्पताल

विचलित कर देने वाली यह वीडियो (Video) दिखाती है कि काले रंग की कार से एक्सिडेंट के बाद सड़क पर गिरे शख़्स को वही लोग लूट लेते हैं जिन्होंने उसे उसे टक्कर मारी थी.

Viral Video : पहले गाड़ी से टक्कर, फिर लुटेरों का बना निशाना, गंभीर हाल में पहुंचा अस्पताल
इस घटना का वीडियो न्यूयॉर्क पुलिस ने ट्विटर पर डाला है
न्यूयॉर्क:

कहते हैं कि आफत अकेले नहीं आती है. कई मुसीबतों को साथ लाती है. अमेरिका में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. एक डरावनी घटना में एक व्यक्ति का पहला कार से एक्सिडेंट हो गया और फिर जब वो सड़क किनारे पड़ा था तभी उसकी ओर एक आदमी भागा. एक बार को लगा कि वो उसकी मदद करने दौड़ा है. लेकिन... उस व्यक्ति ने ज़मीन पर ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे आदमी को लूट लिया.

 न्यूयॉर्क पुलिस ने ट्विटर पर इस घटना की वीडियो शेयर की है और बताया है कि यह घटना शनिवार को ब्रोन्क्स (Bronx) में.  न्यूयॉर्क पुलिस  (NYPD)ने कहा, " संदिग्ध ने 39 साल के पुरुष को पहले कार से मारा फिर उसे जबरन उसका सामान लूटा."

विचलित कर देने वाली यह वीडियो दिखाती है कि जब काले रंग की सीडान कार उसे पीछे से मारती है. तब वो लगभग उड़ता हुआ सड़क पर जा गिरता है. कुछ सेकेंड बाद दो व्यक्ति उस कार से निकलते हैं जिसने उसे टक्कर मारी थी, और फिर वो उस व्यक्ति की पॉकेट में हाथ डालकर उसका सामान निकालते हैं और मौके से रफूचक्कर हो जाते हैं.  न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि इमरजेंसी टीम पीड़ित को लिंकन हॉस्पिटल लेकर गई जहां वो गंभीर हालत में पहुंचा. आगे उन्होंने बताया कि "पहला और दूसरे लुटेरे पुरुष थे और गहरे रंग के थे, पतला थे और उनके अफ्रीकी बाल थे."  

पुलिस ने बताया कि तीसरा लुटेरा गाड़ी के भीतर रहा. पुलिस ने उसे पुरुष, गहरे रंग का ,पतला और छोटे बालों वाला बताया, जिसने काली पैंट पहन रखी थी और हल्के रंग की हुड वाली स्वेटशर्ट पहन रखी थी  . न्यूयॉर्क पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो वो न्यूयॉर्क पुलिस की क्राइम सपोर्ट हॉटलाइन पर कॉल करे या ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर सूचना दे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com