विज्ञापन
This Article is From May 10, 2013

पाकिस्तान में चुनाव के ठीक पहले हिंसा में 15 लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में होने वाले ऐतिहासिक आम चुनाव के ठीक पहले देश में हिंसा का दौर जारी रहने के बीच आज तालिबान समर्थक आतंकवादियों के हमले तथा विस्फोट की अलग-अलग घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई।

पेशावर, क्वेटा सहित बलूचिस्तान प्रांत के कई अन्य स्थानों पर भी राजनीतिक कार्यकर्ताओं और कार्यालयों को निशाना बनाकर बम विस्फोट किए गए।

उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके के मुख्य शहर मीरानशाह में बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगा हुआ था और इसमें रिमोट कंट्रोल के जरिये विस्फोट किया गया।

यह विस्फोट उस समय किया गया जब एक कार मोटरसाइकिल के पास से गुजर रही थी। विस्फोट के कारण कार में सवार सभी तीन लोगों की तत्काल मौत हो गयी।

घायलों को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जिस बाजार में यह विस्फोट हुआ, वहां कई राजनीतिक दलों के चुनाव कार्यालय स्थित हैं।

अशांत कुर्रम कबायली इलाके में आतंकवादियों ने एक चौकी पर हमला किया, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में नौ आतंकवादियों की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में हिंसा, पाकिस्तान में चुनाव, Pakistan, Violence In Pakistan, Election In Pakistan