विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2014

इराक में हिंसक हमले, 15 लोगों की मौत

बगदाद:

राजधानी बगदाद के घातक कार बम विस्फोट सहित इराकभर में अलग-अलग हिंसक घटनाओं में कम से कम 15 लोग मारे गए और अन्य 82 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

एक पुलिसिया सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि कार विस्फोट बगदाद के वाणिज्यिक जिले कर्रादा में एक शिया मस्जिद के करीब दोपहर में हुआ। विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और 41 अन्य घायल हुए हैं।

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि इराक के पूर्वोत्तरी दियाला प्रांत में सड़क किनारे बम विस्फोट की चपेट में आने से बस सवार दस स्कूली शिक्षक घायल हो गए। बस शिक्षकों को बकूबा की दक्षिण प्रांतीय राजधानी ले जा रही थी। यह जगह बगदाद से 65 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में है।

सूत्र ने बताया कि पूर्वोत्तर बकूबा से करीब 50 किलोमीटर आगे हामरिन इलाके के मशहूर बाजार में एक कार में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए और सात अन्य घायल हुए हैं।

इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार, हाल के वर्षों में इराक घातक हिंसा से दो-चार हुआ है। वर्ष 2013 में इराक में 7,818 नागरिकों और नागरिक पुलिसकर्मियों सहित कुल 8,868 इराकी मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में हिंसा, Iraq, Violence In Iraq