इराक में सुन्नी आतंकवादियों के आगे बढ़ने पर सैकड़ों ग्रामीण सुबह अपना घर छोड़कर कुर्दिश नियंत्रण वाले क्षेत्र की एक चौकी पर जमा हुए जहां पहले से ही बड़ी संख्या में विस्थापित लोग अपेक्षाकृत सुरक्षित स्थान पर शरण लेने के लिए एकत्र हैं।
इनमें से ज्यादातर लोग इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल के बाहर के गांवों के शिया तुर्की हैं। पिछले ही महीने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट नामक सुन्नी चरमपंथी संगठन के लड़ाकों ने इस शहर पर कब्जा कर लिया था। देश के विशाल हिस्से पर नियंत्रण करने वाला यह संगठन सीरिया-इराक सीमा के दोनों ओर विशुद्ध इस्लामिक साम्राज्य खड़ा करना चाहता है।
इराक के उत्तरी हिस्से में ईसाई गांवों के विरुद्ध आक्रामक एक नए आतंकवादी संगठन ने हजारों लोगों को घर-बार छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। ये लोग कुर्दिश क्षेत्र में शरण चाह रहे हैं। स्वशासित कुर्दिश क्षेत्र की सीमा से करीब 45 मील दूर हमदनिया इलाके के गांवों में गोले दागे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं