
स्पार्टली प्रायद्वीप के लाड प्रवाल का उपग्रह चित्र
हनोई:
वियतनाम ने दक्षिण चीन सागर में एक प्रवाल पर खुदाई शुरू कर दी है. उपग्रह के नये चित्र से यह बात सामने आई है. इस कदम से बीजिंग भड़क सकता है जो अधिकांश विवादित जलमार्ग पर दावा करता है.
स्पार्टली प्रायद्वीप के लाड प्रवाल का चित्र दर्शाता है कि कई पोत खुदाई के काम में लगे हुए हैं. यहां वियतनाम का एक लाइटहाउस है. अमेरिका के प्लैनेट लैब्स द्वारा एएफपी को 30 नवम्बर के मुहैया कराए गए चित्र में तलछट को समुद्र में बहता देखा जा सकता है. प्लैनेट लैब्स उपग्रह चित्र कंपनी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्पार्टली प्रायद्वीप के लाड प्रवाल का चित्र दर्शाता है कि कई पोत खुदाई के काम में लगे हुए हैं. यहां वियतनाम का एक लाइटहाउस है. अमेरिका के प्लैनेट लैब्स द्वारा एएफपी को 30 नवम्बर के मुहैया कराए गए चित्र में तलछट को समुद्र में बहता देखा जा सकता है. प्लैनेट लैब्स उपग्रह चित्र कंपनी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वियतनाम, दक्षिण चीन सागर, विवादित द्वीप पर खुदाई, South China Sea Reefs, South China Sea Reef Vietnam Dredging, Vietnam Dredging Reef, Vietnam Dredging South China Sea Reef