विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

समुद्र के नीचे भी दुश्मन पर होगी नज़र, चीन बनाने जा रहा है समुद्र के नीचे प्लेटफार्म

समुद्र के नीचे भी दुश्मन पर होगी नज़र, चीन बनाने जा रहा है समुद्र के नीचे प्लेटफार्म
इस प्लेटफार्म से चीन मलेशिया, फिलीपीन और वियतनाम पर नज़र रख सकेगा
बीजिंग: चीन अपनी सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड़ में नहीं है. जल, थल और नभ में चाक-चौबंद सुरक्षा के बाद चीन अब समुद्र के नीचे भी अपने सैनिक तैनात करेगा. इसके लिए दक्षिण सागर में समुद्र के नीचे एक निगरानी प्लेटफार्म बनाने जा रहा है. इस प्लेटफार्म से चीन मलेशिया, फिलीपीन और वियतनाम समेत अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों पर नज़र रख सकेगा. यह प्लेटफार्म सामुद्रिक खोजों में भी चीन की मदद करेगा.

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस) में एक शिक्षाविद वांग पिनशियान ने कहा कि दक्षिण चीन और पूर्वी चीन सागर में दीर्घकालीन निगरानी प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य शंघाई की टोंगजी यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ एकोस्टिक्स की मदद से किया जाएगा.

वांग ने शंघाई में एक वैज्ञानिक फोरम से कहा कि इस प्लेटफार्म का निर्माण करना यह दिखाता है कि चीन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सक्रिय तौर पर शामिल है.

इंस्टीट्यूट ऑफ एकोस्टिक्स ने प्लेटफार्म के संवेदनशील होने के कारण इसके सटीक स्थान का खुलासा करने और इस पर हुए शोध के बारे में आगे जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन यह प्लेटफार्म पानी के अंदर 10 हज़ार फुट नीचे बनेगा.

दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में समुद्री क्षेत्र को लेकर चीन के विवाद चल रहे हैं. वह तेल और प्राकृतिक गैस से संपन्न समुद्र के करीब पूरे इलाके पर अपना दावा जताता है जबकि फिलीपीन, वियतनाम, मलेशिया, ब्रूनेई और ताइवान भी इस पर अपना दावा जताते हैं. चीन पूर्वी चीन सागर में द्वीपों पर जापान के दावे का भी विरोध करता है.

ग्लोबल टाइम्स ने ‘साइंसनेट’ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह प्लेटफार्म समुद्र के नीचे की भौतिक, रासायनिक और भूविज्ञानी परिस्थितियों का अवलोकन करेगा और अन्य उद्देश्य के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
South China Sea, Deep-sea Platform, China, चीन, समुद्र के नीचे प्लेटफार्म, दक्षिण सागर चीन