दुनिया के रहने के लिए सबसे अच्छे शहर में आस्ट्रिया (Austria) की राजधानी वियना (Vienna)है. इस सूची में भारत समेत दक्षिणी एशियाई देशों का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है. कुल 140 शहरों की सूची में देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) 112वें और मुंबई (Mumbai) 117वें पायदान पर है. वहीं ऑस्ट्रिया का वियना शहर इस सूची में शीर्ष पर है. द इकनॉमिस्ट मैगजीन द्वारा जारी वार्षिक वैश्विक लिवेबिलिटी सूचकांक में पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची और बांग्लादेश की राजधानी ढाका को दुनिया में सबसे कम रहने लायक शहरों में रखा गया है. सीरिया की राजधानी दमिश्क को सूची में सबसे नीचे रखा गया है.
टॉप 10 में हैं ये शहर
इकनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईयूआई) की रिपोर्ट के अनुसार, दस शीर्ष शहरों में वियना, मेलबर्न, ओसाका, कैलगरी, सिडनी, वैंकूवर, तोक्यो, टोरंटो, कोपेनहेगन और एडिलेड शामिल हैं. यह पहली बार है कि जब किसी यूरोपीय शहर को पहली बार रैंकिंग में शीर्ष पर रखा गया है. शहरों की रैकिंग राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता, अपराध, शिक्षा और स्वास्थ्यसेवा तक पहुंच समेत कई कारकों के आधार पर की गई है.
ये भी पढ़ें: US में 25 वर्षीय भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या, पिता बोले-बेटे को अमेरिका नहीं भेजना चाहता था
दक्षिण एशियाई शहरों का प्रदर्शन रहा खराब
ईयूआई के मुख्य अर्थशास्त्री और एशिया के प्रबंध निदेशक सिमॉन बापतिस्त ने कहा, "सूचकांक में दक्षिण एशियाई शहरों का प्रदर्शन खराब रहा. 6 शहरों में हमने दिल्ली (112) को शीर्ष पर और उसके बाद मुंबई (117) को रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं