अंकारा में तुर्की (Turkey) की संसद के पास रविवार को "आतंकवादी हमला" (terrorist attack) हुआ. सिक्योरिटी कैमरे के फुटेज में हमले का वह क्षण कैद हो गया. इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए. शक्तिशाली विस्फोट के बाद बड़ी लपटें उठीं और धमाके की आवाज घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई.
तुर्की के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि, वीडियो में दिख रहा है कि दो हमलावर सुबह 9:30 बजे (0630 GMT) एक कामर्शियल व्हीकल में हमारे आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के प्रवेश द्वार के सामने पहुंचे और बम हमला किया.
मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा, "एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरा मारा गया." मंत्रालय ने कहा कि दो अधिकारियों को "मामूली चोटें" आई हैं.
तुर्की मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, निशाना बनाए गए जिले में कई अन्य मंत्रालय और तुर्की की संसद है, जिसे आज राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के संबोधन के साथ फिर से खोला जाना था.
अधिकारियों ने कहा कि वे घटना की जांच शुरू कर रहे हैं और इलाके में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
तुर्की में इससे पहले नवंबर 2022 में इस्तांबुल की एक शॉपिंग स्ट्रीट में बम हमला हुआ था, जिसमें छह लोग मारे गए थे और 81 घायल हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं