भारतीय-अमेरिकी छात्र ब्रुहत सोमा ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी कॉम्पटीशन- 2024 (2024 Scripps National Spelling Bee competition) जीत लिया है. सोमा की उम्र 12 साल है. उन्होंने टाईब्रेकर राउंड में 29 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई. बाद में कक्षा 7 के छात्र ब्रुहत ने अपनी उपलब्धि के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भगवद गीता का एक श्लोक सुनाया. एएनआई ने एक क्लिप शेयर किया है जिसमें ब्रुहत हाथ जोड़कर श्लोक सुनाते हुए दिख रहे हैं.
बृहत सोमा का भगवद गीता के प्रति झुकाव है. इस बारे में उन्होंने कहा, "...मैंने धीरे-धीरे भगवद गीता को याद करना शुरू किया, फिर मैंने थोड़ी और स्पेलिंग सीखनी शुरू कीं, अब मैं भगवद गीता को पूरा कंठस्थ करना जारी रखूंगा... मैं (ईश्वरीय शक्ति में) विश्वास करता हूं क्योंकि भगवान कई चीजें करते हैं."
इस चैंपियन बच्चे ने कहा कि उसने 80 प्रतिशत भगवद गीता याद कर ली है.
#WATCH | Maryland: Winner of the 2024 Scripps National Spelling Bee, a seventh-grade Indian-American student Bruhat Soma recites Shloka from Bhagavad Gita.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
He says, "...I slowly started memorising Bhagavad Gita, then I started doing spelling a bit more but now I am going to… pic.twitter.com/tXVPrqOe8r
स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में ब्रुहत सोमा ने फैजान जैकी को हराया. जैकी लाइटनिंग राउंड में सिर्फ 20 शब्द ही लिख पाए थे. ब्रुहत ने स्पर्धा जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यह "सपने के सच होने" जैसा पल है.
उन्होंने कहा, "जब मेरी जीत हुई, तो मैं उत्साहित था. मैं वाकई बहुत खुश था, क्योंकि पिछले एक साल से मैं कड़ी मेहनत कर रहा था. इसलिए जब मैं जीता, तो ऐसा लगा जैसे कि मेरा सपना सच हो गया. मेरे ज्यादातर रिश्तेदार भारत में ही हैं."
स्पेलिंग बी स्पर्धा के नए विजेता को बधाई देते हुए आयोजकों ने कहा कि उनकी "याददाश्त अविश्वसनीय" है.
उन्होंने आगे कहा कि, "ब्रुहत सोमा ने दुनिया पर राज किया! 2024 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का चैंपियन! अविश्वसनीय याददाश्त वाला यह लड़का पूरे हफ्ते एक भी शब्द नहीं चूका और स्क्रिप्स कप अपने घर ले जा रहा है!"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं