
Houthi Missile Strike: हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायल के एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है. हमले के बाद इजरायल के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बेन गुरियन पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. इस हमले के कारण दिल्ली से तेल अवीव जा रही एक फ्लाइट को डायवर्ट कर अबु धाबी भेज दिया गया है.
दूसरी ओर हूती विद्रोहियों के इस हमले के बाद एयरपोर्ट पर 25 मीटर गड्ढा हो गया है. हमले के बाद सुरक्षाबल जांच में जुटे हैं. घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस हमले से एयरपोर्ट पर कितना बड़ा गड्ढा हो गया.
हूती विद्रोही के मिसाइल अटैक से इजरायल के हवाई अड्डे पर 25 मीटर गहरा गड्ढा- देखें वीडियो
🚨 The crater that opened in the orchard near Ben Gurion Airport - following the middle hit https://t.co/zyNL7QxESA pic.twitter.com/3jM7E3EPqk
— Raylan Givens (@JewishWarrior13) May 4, 2025
हमले के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक
बताया गया कि हूतियों की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला किया गया. इजरायली सेना (IDF) ने मिसाइल को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. इस हमले में 8 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है. हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है.
बेन गुरियन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से मात्र 75 मीटर दूर गिरी मिसाइल
मिली जानकारी के अनुसार हूती विद्रोहियों की बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तेल अवीव के बाहर बेन गुरियन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से सिर्फ़ 75 मीटर की दूरी पर गिरी. बताया गया कि यह मिसाइल ने इजरायल सेना के 4 सुरक्षा घेरे को पार करते हुए हवाईअड्डे के पास गिरी.
प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक, हूती को कैसे जवाब दें, हो रही चर्चा
जांच अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल एयरपोर्ट कैंपस में बने एक सड़क से सटे ग्रोव से टकराई. इससे वहां 25 मीटर गहरा गड्ढा बन गया. इस हमले के बाद इजरायल की सेना ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर हूती मिसाइल हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें यह चर्चा हो रही है कि हूती को कैसे जवाब दिया जाए.
यह भी पढे़ं - हूती विद्रोहियों के हमले के बाद इजरायल जा रहा एयर इंडिया का विमान अबू धाबी डायवर्ट, दिल्ली लौटेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं