विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2011

वेनेजुएला में विमान दुर्घटना, 6 मरे

कराकास: पूर्वी वेनेजुएला में कोलम्बियाई सीमा के नजदीक हुए एक विमान हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। दो इंजन वाले सेसना 340 विमान में छह यात्री सवार थे। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक नागरिक उड्डयन दुर्घटना जांच बोर्ड के निदेशक लॉरलीज रैमॉस के मुताबिक विमान ने मंगलवार को अल विजिया से सान एंटोनियो के लिए 130 किलोमीटर की उड़ान भरी थी लेकिन सान प्रेडो डेल रियो गांव के बाहर वह अचानक ही नीचे गिर गया। विमान के पायलट विक्टर कॉरिया सहित सभी मृतकों की पहचान हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेनेजुएला, दुर्घटना, कराकास, Venezuela, Accident