विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

बकिंघम पैलेस के लिए महारानी को चाहिए हाउसकीपर

बकिंघम पैलेस के लिए महारानी को चाहिए हाउसकीपर
बकिंगघम पैलेस (फाइल फोटो)
लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बकिंघम पैलेस में ऐतिहासिक फूलदानों और अनमोल चित्रों की उच्च मानकों के आधार पर सफाई करने वाले और उनका ध्यान रखने वाले एक हाउस कीपर की तलाश में है.

महारानी और शाही परिवार को प्रतिदिन की सेवा मुहैया कराने वाली ‘द रॉयल हाउसहोल्ड’ ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि हाउस कीपर की कोई निर्धारित भूमिका नहीं होती है. कर्मचारी शानदार ऐतिहासिक भवन में काम करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि सहयोगियों, मेहमानों और शाही परिवार के लिए सर्वश्रेष्ठ रूप से सामने आए.

नौकरी हफ्ते में पांच दिन की होगी और इसमें कारपेट और फर्नीचर से लेकर ऐतिहासिक फूलदानों और अनमोल चित्रों को उच्च मानक के आधार पर साफ करना और उनकी ख्याल रखना शामिल है.

कर्मचारी के लिए मेहमानों का ख्याल रखना और विशेष कार्यक्रमों में सहायता करना भी जरूरी होगा. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महारानी एलिजाबेथ, बकिंघम पैलेस, हाउस कीपर, Maharani Alizabeth, Buckingham Palace, Housekeeper
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com