विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2020

अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का मामला : समूचे मिनियापोलिस पुलिस विभाग का होगा तबादला

अमेरिकी पुलिस व्यवस्था में नस्लभेद के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद यह फैसला लिया गया है कि मिनियापोलिस पुलिस डिपार्टमेंट के पुराने सिस्टम को ध्वस्त करके इसमें नए सिरे से बदलाव किए जाएंगे.

अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का मामला : समूचे मिनियापोलिस पुलिस विभाग का होगा तबादला
जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस बर्बरता में मौत के बाद USA में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वॉशिंगटन:

पिछले महीने अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में अफ्रीकी-अमेरिकी शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस बर्बरता के चलते हुई मौत के बाद वहां जबरदस्त प्रदर्शन चल रहे हैं. अब इस प्रदर्शन का एक बड़ा असर हुआ है. अमेरिकी पुलिस व्यवस्था में नस्लभेद के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद यह फैसला लिया गया है कि मिनियापोलिस पुलिस डिपार्टमेंट के पुराने सिस्टम को ध्वस्त करके इसे फिर से स्थापित किया जाएगा, नए सिरे से बदलाव किए जाएंगे. यानी कि लोगों की मांगों के अनुसार और लोगों की सुरक्षा और मदद को ध्यान में रखते हुए नए नियम-कानून बनाए जाएंगे.

मिनियापोलिस शहर के सिटी काउंसिलर्स यानी नगर पार्षदों ने कहा है कि वो शहर के पुलिस डिपार्टमेंट में चली आ रही व्यवस्था को पूरी तरह से हटाकर इसमें नए बदलाव करेंगे. पार्षद अध्यक्ष लीज़ा बेंडर ने CNN से कहा, 'हम पुलिसिया व्यवस्था में बदलाव करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम हमारे समुदाय के साथ मिलकर पब्लिक सेफ्टी के लिए ऐसा सिस्टम बनाना चाहते हैं जिसमें लोगों को सच में सुरक्षा मिले और वो सुरक्षित महसूस करें.' बेंडर ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश है कि पुलिस सिस्टम को जो फंडिंग दी जाती है, उसे कम्यूनिटी की बेहतरी के लिए इस्तेमाल किया जाए.

पार्षद एलॉन्ड्रा कानो ने एक ट्वीट कर बताया कि 'यह फैसला बहुमत में लिया गया है. इसमें सहमति जताई गई है कि पुलिस डिपार्टमेंट में सुधार की गुंजाइश नहीं है और हम मौजूदा व्यवस्था को खत्म करने जा रहे हैं.'

बता दें कि 25 मई को मिनियापोलिस में गिरफ्तारी के वक्त एक पुलिसकर्मी की ओर से फ्लॉयड के गले पर घुटना रखकर दबाव बनाने के बाद उसकी मौत हो गई थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. ऑटोप्सी रिपोर्ट में इसे हत्या करार दिए जाने के बाद इस पुलिसकर्मी पर आरोप तय किए गए हैं.

इस घटना के बाद से ही पूरे अमेरिका में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. वहीं लूटपाट, आगजनी और दंगों की घटनाएं भी हुई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com