विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2011

गद्दाफी का हिंसा खत्म करने का इरादा नहीं: अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी का देश में हिंसा या रक्तपात खत्म करने का कोई इरादा नहीं है। लीबिया में अमेरिका के राजदूत जेन क्रेज ने संवाददाताओं से कहा, यह साफ हो गया है कि गद्दाफी और उनके विश्वासपात्र लोग हिंसा या रक्तपात खत्म नहीं करना चाहते। हाल ही में किए गए दावों के बावजूद मिसराता और पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्रों में गद्दाफी की सेना की ज्यादतियां जारी हैं। क्रेज ने कहा, मिसराता में रिहायशी इलाकों पर की जा रही बमबारी अब तक नहीं रुकी है। पश्चिमी पर्वतीय इलाकों में गद्दाफी समर्थक सेनाओं ने आम लोगों की घेराबंदी कर रखी है और प्रत्यक्ष तौर पर यह उन्हें भूखे मारने का प्रयास है। उन्होंने यह बात दोहराई कि गद्दाफी और उनकी सरकार दोनों ही, सत्ता पर बने रहने का वैधानिक अधिकार खो चुके हैं और उन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए। उन्हें लीबिया के लोगों को आजाद कर देना चाहिए, ताकि वे अपना भविष्य खुद तय कर सकें। क्रेज ने कहा, गद्दाफी को नागरिकों पर हमले बंद कर देने चाहिए और उनके बलों को क्षेत्रों से बाहर निकल आना चाहिए जहां उन्होंने जबरदस्ती प्रवेश किया था। उन्होंने यह भी कहा कि 13 अप्रैल को दोहा में कॉन्टैक्ट ग्रुप ऑन लीबिया की पहली बैठक में अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस बात पर सहमत था। दोहा में हुई बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी थी कि गद्दाफी सरकार अंतरराष्ट्रीय कानून को मानते हुए सभी इलाकों में पानी, बिजली, और गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करे तथा लीबिया में रहने वाले सभी लोगों को बगैर किसी भेदभाव के इनका इस्तेमाल करने की आजादी भी दे। क्रेज ने कहा, बैठक में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने दोहराया कि लीबिया में शांति लाने का एक ही तरीका है और वह है राजनीतिक वार्ता। इन लोगों ने लीबिया की संप्रभुता, स्वतंत्रता, भूभागीय अखंडता और राष्ट्रीय एकता के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अभी तक इस बारे में कोई अंदाज नहीं है कि लीबिया में चल रहे गृह युद्ध के दौरान गद्दाफी समर्थक सेनाओं ने कितने लोगों को मारा है। उन्होंने कहा, हमने 10 से 30 हजार के बीच का आंकड़ा देखा है। मुझे नहीं लगता कि हमें इसके बारे में तब तक बिल्कुल सही जानकारी मिलेगी, जब तक हमें और अनुभवी लोगों की मदद नहीं मिलती। इस बात को मत भूलिए कि हमें अपने सूत्रों से त्रिपोली से भी खबरें मिलती रहती हैं। अमेरिकी राजदूत ने उम्मीद जताई कि गद्दाफी यह समझ जाएंगे कि यह खेल खत्म हो चुका है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसको अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि गद्दाफी लीबिया के लोगों और खुद के लिए जो सबसे अच्छा काम कर सकते हैं वह सत्ता छोड़ना और लीबिया में एक लोकतांत्रिक सरकार बनाने की अनुमति देना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com