विज्ञापन

अमेरिका के चर्च में गोलीबारी ने ली दो की जान, एनकाउंटर में हमलावर भी मारा गया- जानिए आखिर हुआ क्या

Kentucky church shooting: हमलावर को पहले हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक पर रोका गया था जहां पुलिस पर हमला करने के बाद उसने चर्च में हमले को अंजाम दिया.

अमेरिका के चर्च में गोलीबारी ने ली दो की जान, एनकाउंटर में हमलावर भी मारा गया- जानिए आखिर हुआ क्या
अमेरिका के केंटकी के एक चर्च में गोलीबारी ने ली दो की जान
  • केंटकी के लेक्सिंगटन में एक बंदूकधारी ने चर्च में दो महिलाओं की हत्या कर दी और दो अन्य को घायल किया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
  • हमलावर को पहले ब्लू ग्रास हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक रुकवाने के दौरान पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के बाद गिरफ्तार करने की कोशिश की गई.
  • हमलावर ने हवाई अड्डे से करीब सोलह किलोमीटर दूर एक कार लूटकर रिचमंड रोड बैपटिस्ट चर्च की ओर भागकर वहां गोलीबारी की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राज्य केंटकी में रविवार, 13 जुलाई (स्थानीय समयानुसार) को एक बंदूकधारी ने एक चर्च में दो महिलाओं की हत्या कर दी और एक हवाई अड्डे के बाहर एक पुलिसकर्मी (स्टेट ट्रूपर)  को गोली मारकर घायल कर दिया. हमलावर को पहले हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक पर रोका गया था जहां पुलिस पर हमला करने के बाद उसने चर्च में हमले को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने एक एनकाउंटर में उस हमलावर को मार गिराया. महिलाओं की हत्या लेक्सिंगटन के रिचमंड रोड बैपटिस्ट चर्च में की गई थी. लेक्सिंगटन पुलिस प्रमुख लॉरेंस वेदर्स ने दोपहर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चर्च में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने हमलावर का नाम या उम्र नहीं बताई. पुलिस प्रमुख वेदर्स ने कहा, "आज जैसे दिन भी हैं जो बेहद कठिन हैं... कभी-कभी चीजें घटित होती हैं, लेकिन आपके पास इसका कोई कारण नहीं होता."

ट्रैफिक पर रोकने से चर्च में गोलीबारी तक

पुलिस प्रमुख वेदर्स ने कहा कि फेयेट काउंटी में सुबह करीब 11:30 बजे ब्लू ग्रास हवाई अड्डे के पास रोके जाने के बाद संदिग्ध ने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी. पुलिस ने कहा कि गोलीबारी उस सड़क पर हुई जो हवाईअड्डे से लगती है लेकिन उसके ऑपरेशन से जुड़ी नहीं है. जवान का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर है.

इसके बाद संदिग्ध ने हवाई अड्डे से लगभग 16 किमी दूर एक कार को बंदूक की दम पर लूट लिया और रिचमंड रोड बैपटिस्ट चर्च की ओर भाग गया, जहां व्यक्ति ने चर्च के मैदान में लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने ट्रैक करके पता किया कि लूटी हुई कार चर्च के बाहर है. 

पुलिस प्रमुख ने गोलीबारी का कोई मकसद नहीं बताया, लेकिन कहा कि कुछ संकेत हैं कि संदिग्ध चर्च के कुछ लोगों को जानता होगा. वेदर्स ने कहा कि विभाग की नीतियों के अनुसार लेक्सिंगटन पुलिस गोलीबारी की आंतरिक समीक्षा करेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com