विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2017

अमेरिका : दो भारतीयों पर नकली सिगरेट तस्करी की साजिश रचने का आरोप

न्याय विभाग ने कहा कि आरोपियों को 10 साल तक का कारावास और पांच लाख अमेरिकी डालर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

अमेरिका : दो भारतीयों पर नकली सिगरेट तस्करी की साजिश रचने का आरोप
अमेरिका : दो भारतीयों पर नकली सिगरेट तस्करी की साजिश रचने का आरोप... प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: फ्लोरिडा प्रांत की संघीय अदालत ने दो भारतीयों पर अमेरिका में नकली सिगरेटों की तस्करी का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- कार दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत मामले में कथित तौर पर टेनिस स्टार वीनस विलियम्स की 'गलती' रही...

भारतीय मूल के अभिषेक शुक्ला और हरीश शभाई पांचाल और दो कंपनियों जुबली टोबैको इंडस्ट्रीज कार्प और पेलिकन टोबैको इंडिया प्रा लिमिटेड पर मियामी की संघीय अदालत में, अमेरिका में सिगरेट की तस्करी की साजिश रचने के अभियोग लगाए गए.

न्याय विभाग ने कहा कि आरोपियों को 10 साल तक का कारावास और पांच लाख अमेरिकी डालर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक दोनों भारतीयों ने फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ काम करने वाले एक तीसरे व्यक्ति से संपर्क किया और उसे नकली सिगरेट की बिक्री की पेशकश की.

इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर बातचीत के जरिये नकली सिगरेट के एक कंटेनर को भारत से मियामी भेजने का समझौता किया. इस खेप के लिए भुगतान भारत तथा दुबई के बैंक खातों में अंतरराष्ट्रीय माध्यमों से किश्तों में किया गया. खेप एक नवंबर 2016 को अमेरिका पहुंची और इसे मियामी बंदरगाह पर अमेरिकी कस्टम तथा सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com