विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2012

तालिबान के साथ वार्ता बहाल करेगा अमेरिका

न्यूयार्क/ काबुल: अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी प्रयास ‘महत्वपूर्ण मोड़’ पर पहुंच गए हैं।

अधिकारियों ने साथ ही यह संकेत दिया कि अमेरिका के विशेष क्षेत्रीय दूत मार्क ग्रासमैन तालिबान के साथ बातचीत दोबारा शुरू करने के लिए क्षेत्र में जा रहे हैं।

न्यूयार्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि बातचीत शुरू करने के प्रयासों के तहत ग्रासमैन अपने दल के साथ अफगानिस्तानी राष्ट्रपति हामिद करजई, सउदी अरब और तुर्की सहित कई सहयोगियों से विचार विमर्श करने के लिए क्षेत्र में जा रहे हैं।

बातचीत में सफलता उस समय मिली जब तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ईमेल के जरिये जारी एक बयान में कहा कि उसका संगठन शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन इस बीच वह अपना सशस्त्र संघर्ष जारी रखेगा।

द टाइम्स ने कहा कि तालिबान की यह घोषणा और कतर में राजनीतिक कार्यालय खोलने का कदम अफगानिस्तान युद्ध समाप्त करने के प्रयास में महत्वपूर्ण कदम है। तालिबान के बयान में कहा गया है कि संगठन अफगानिस्तान में शांति के वास्ते विश्व के साथ आपसी समझ बढ़ाने के लिए राजनीतिक प्रयास बढ़ाएगा।

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका के विशेष क्षेत्रीय दूत ग्रासमैन शांति प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह अफगानिस्तान की यात्रा करेंगे। उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री शेख हमाद बिन जासिम अल थानी से वाशिंगटन में मुलाकात के बाद कहा कि करजई और तालिबान की ओर से ‘सकारात्मक बयान’ बातचीत दोबारा शुरू होने को समर्थन का संकेत करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US To Resume Talks With Taliban, तालिबान से वार्ता बहाल करेगा अमेरिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com