पेरिस:
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि विकीलीक्स ने अमेरिका को काफी पहले ही बता दिया था कि उसके पास हजारों नए दस्तावेज हैं लेकिन उसने उन्हें सार्वजनिक नहीं करने की अमेरिका की अपील नहीं मानी। अमेरिका का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विकीलिक्स ने गार्जियन अखबार से जुड़े एक पत्रकार पर असंपादित अमेरिकी राजनयिक केबलों के एक जखीरे के पासवर्ड लीक करने का आरोप लगाया जबकि ब्रिटिश अखबार ने इससे इंकार किया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलंद ने कहा, विकीलीक्स ने हमें सूचनाएं जारी करने के लंबित होने और गोपनीय दस्तावेजों को जारी करने के अपने इरादे के में बताया था। उन्होंने कहा, हमें अवैध रूप से उद्घाटित गोपनीय सूचनाओं और उन्हें जारी करने से व्यक्तियों और राष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले जोखिम के बारे में अपने दृष्टिकोण चिंताएं स्पष्ट कर दी थी। लेकिन विकीलीक्स ने हमारे अनुरोध की उपेक्षा की।