वाशिंगटन:
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके शिष्टमंडल को दोपहर का भोज दिया। एक दिन पहले ही राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोदी को निजी रात्रिभोज दिया था।
बाइडेन की ओर से आयोजित भोज में मोदी के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव सुजाता सिंह, भारत के राजदूत एस जयशंकर और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए।
इससे पहले मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शिखर स्तरीय बातचीत के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषयों पर चर्चा की। ओबामा ने कल रात प्रधानमंत्री के सम्मान में निजी रात्रिभोज दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जो बाइडेन, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका में मोदी, सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, Joe Biden, PM Narendra Modi, Modi In America