विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

अमेरिका ने पेरिस समझौते से हटने की औपचारिक जानकारी संयुक्त राष्ट्र को दी

इस समझौते की शर्तों के अनुसार, अमेरिका 4 नवंबर 2020 तक इस समझौते से पूरी तरह अलग नहीं हो सकता. वह दिन अमेरिका में अगले राष्ट्रपति चुनाव का अगला दिन होगा.

अमेरिका ने पेरिस समझौते से हटने की औपचारिक जानकारी संयुक्त राष्ट्र को दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने वर्ष 2015 में हुए ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से जल्दी से जल्दी हटने के अपने फैसले की औपचारिक जानकारी संयुक्त राष्ट्र को दे दी है. यह खबर विदेश मंत्रालय ने दी है. अमेरिका की ओर से संयुक्त राष्ट्र को दी गई यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हाल ही में की गई उस फैसले की घोषणा के अनुरूप है, जो उनके चुनावी वादों में से एक था.

यह भी पढ़ें : अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए संकेत, पेरिस समझौते पर बदल सकते हैं राय

गौरतलब है कि इस समझौते की शर्तों के अनुसार, अमेरिका चार नवंबर 2020 तक इस समझौते से पूरी तरह अलग नहीं हो सकता. वह दिन अमेरिका में अगले राष्ट्रपति चुनाव का अगला दिन होगा. इसका अर्थ यह है कि अगले अमेरिकी राष्ट्रपति इस समझौते में दोबारा शामिल हो सकते हैं. पेरिस समझौते का उद्देश्य धरती को औद्योगिक काल की शुरुआत के तापमान से दो डिग्री अधिक गर्म होने से बचाना है. 

यह भी पढ़ें : पेरिस समझौते से हटने पर डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे जॉन केरी

वीडियो देखें ः मोरक्को में चल रहा जलवायु परिवर्तन सम्मेलन समाप्त



विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र सौंप दिया है. यह पत्र पेरिस समझौते से जल्द से जल्द अलग होने के अमेरिका के इरादे के बारे में है. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com