विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2012

अमेरिका में टीचर ने किया 23 बच्चों का यौन शोषण

लास एंजिलिस: अमेरिका में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक अध्यापक ने बच्चों की मासूमियत का फायदा उठाकर उनके यौन शोषण का जघन्य अपराध किया। जांच में पता चला है कि मार्क ब्रैंड ने बच्चों से कहा कि यह एक खेल है।

तीसरी कक्षा के भीतर अध्यापक ने इन बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधी, उनका मुंह बंद किया और उनके चेहरे पर काक्रोच छोड़ दिए। उसने बच्चों को अपना वीर्य भी पिलाया। इसके बाद मार्क ब्रैंड ने उनकी तस्वीरें खींची और उनकी हजारों प्रतियां बनाईं, लेकिन वह अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मंगलवार को 61 वर्षीय ब्रैंड वर्ष 2008 से 2010 के बीच बच्चों के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे था। उसने छह से 10 साल की आयु वर्ग के 23 लड़कों और लड़कियों को अपना निशाना बनाया। किसी बच्चे ने ब्रैंड के इस व्यवहार की शिकायत नहीं की।

पुलिस और स्कूल अधिकारियों को करीब एक साल पहले इस घटना का उस समय पता चला, जब एक फिल्म प्रोसेसर ने ब्रैंड के ये फोटो पाए। घटना की खबर लगने के बाद स्कूल ने ब्रैंड को निकाल दिया और पुलिस ने उसे अपनी निगरानी में रखा। लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग के कालरेस मार्ज ने कहा, ‘‘यदि फिल्म प्रोसेसर नहीं होता, तो यह सब आज भी जारी रहता।’’ मार्ज ने बताया कि कुछ फोटो में ब्रैंड को चम्मच से बच्चों को कुछ सफेद तरल पिलाते दिखाया गया है। जांच से पता चला कि ब्रैंड ने अपना वीर्य बच्चों को पिलाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Child Abuse In USA, बच्चों का यौन शोषण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com